बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. सिलावद पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एसपी को शिकायत की है. वहीं एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है.
सिलावद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाने के मामले में पुलिस जांच पर परिजनों ने उंगली उठाते हुए कई गम्भीर आरोप लगाए है. परिजनों ने बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मृतक महिला का पति और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई को मांग की है. इस मामले में सिलावद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर मृतक महिला के परिवार के लोग एसपी से न्याय की मांग की है.
वहीं मृतक महिला की मौत को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सिलावद पुलिस की लापरवाही की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.