ETV Bharat / state

नर्मदा जयंती पर हजारों गृहमंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी, कहीं काटा केक तो कहीं चढ़ाया ध्वज

नर्मदा जयंती में कही केक तो कही चढ़ाया गया विशाल ध्वज, गृहमंत्री ने भी आस्था की डुबकी लगाई.

नर्मदा जयंती
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:32 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा का मंगलवार जन्मदिन है. जिसे नर्मदा भक्त भव्य तरीके से मना रहे हैं. वहीं, मंडला में नर्मदा जयंती के अवसर पर देर रात से लेकर दूसरे दिन शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर के बस स्टैण्ड पर मां नर्मदा की 21 फीट की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की गई.

नर्मदा जयंती
undefined

बड़वानी में प्रदेश के गृहमंत्री और राजपुर विधानसभा से विधायक बाला बच्चन ने नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर अंजड़ के समीप दतवाडा पहुंच कर नर्मदा पूजन किया और 900 मीटर चुनरी अर्पण की साथ ही स्वामी चिन्मय जी से आशीर्वाद लिया और प्रदेश में अमन,चैन और शांति की प्रार्थना की.

पूरे शहर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और शहर से लगे घाटों पर नर्मदा दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जबकि नर्मदा जयंती समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की है, साथ ही मां नर्मदा के जन्मदिन पर 101 किलो का केक और विशाल ध्वज विशेष रूप से चढ़ाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

नर्मदा जयंती के एक दिन पहले बस स्टैण्ड पर 21 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी और विशेष साजो सज्जा के साथ धार्मिक गायन, पूजा-पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ. इसी तरह नर्मदा के रपटा घाट, सेठानी घाट, नाना घाट और संगम घाट सहित सभी घाटों पर मां नर्मदा की मूर्तियों की स्थापना कर हवन पूजन किया गया. इस दौरान लगभग 40 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और मां नर्मदा की आराधना के साथ ही जगह-जगह आयोजित किये गए भंडारों में प्रसाद भी ग्रहण किया.

undefined

बड़वानी। मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा का मंगलवार जन्मदिन है. जिसे नर्मदा भक्त भव्य तरीके से मना रहे हैं. वहीं, मंडला में नर्मदा जयंती के अवसर पर देर रात से लेकर दूसरे दिन शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर के बस स्टैण्ड पर मां नर्मदा की 21 फीट की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की गई.

नर्मदा जयंती
undefined

बड़वानी में प्रदेश के गृहमंत्री और राजपुर विधानसभा से विधायक बाला बच्चन ने नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर अंजड़ के समीप दतवाडा पहुंच कर नर्मदा पूजन किया और 900 मीटर चुनरी अर्पण की साथ ही स्वामी चिन्मय जी से आशीर्वाद लिया और प्रदेश में अमन,चैन और शांति की प्रार्थना की.

पूरे शहर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और शहर से लगे घाटों पर नर्मदा दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जबकि नर्मदा जयंती समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की है, साथ ही मां नर्मदा के जन्मदिन पर 101 किलो का केक और विशाल ध्वज विशेष रूप से चढ़ाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

नर्मदा जयंती के एक दिन पहले बस स्टैण्ड पर 21 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी और विशेष साजो सज्जा के साथ धार्मिक गायन, पूजा-पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ. इसी तरह नर्मदा के रपटा घाट, सेठानी घाट, नाना घाट और संगम घाट सहित सभी घाटों पर मां नर्मदा की मूर्तियों की स्थापना कर हवन पूजन किया गया. इस दौरान लगभग 40 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और मां नर्मदा की आराधना के साथ ही जगह-जगह आयोजित किये गए भंडारों में प्रसाद भी ग्रहण किया.

undefined
Intro:एंकर _ मध्यप्रदेश की जीवन दायनी माँ नर्मदा का आज जन्मदिन है। जिसे नर्मदा भक्तो के द्वारा भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। पूरे नगर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजा दिया गया है। नगर में जहाँ नजर जा रही है वहाँ नजारा भक्तिमय दिख रहा है।बात अगर नगर से लगे घाटों की करे तो दर्शन मात्र के लिए भारी जनसैलाब नर्मदा भक्तो का उमड़ पड़ा है।वही नर्मदा जयंती पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस ने खासी व्यवस्था की है।नर्मदा जयंती के मुख्य आकर्षण का केंद्र 101 किलो का केक और दिल्ली से आये भक्त द्वारा चढ़ाया गया विशाल ध्वज रहा है।


Body:वि ओ01_ मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली माँ नर्मदा जन्मोत्सव डिंडौरी जिले में बेहद ही खास अंदाज में मनाया जा रहा है।माँ नर्मदा जयंती त्योहार को लेकर पूरे नगर को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजा दिया गया है। माँ नर्मदा की विशाल झांकी बस स्टैंड में सजाई गई है।वही नगर के हर तरफ विशेष भंडारे का आयोजन किया गया । नगर सहित दूर दराज से आये श्रद्धालुओ के लिए माँ नर्मदा के दर्शन और स्नान के लिए घाटों में नगर परिषद द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।डिंडौरी सहित आसपास जिले के लोग नर्मदा स्नान करने सुबह से ही डिंडौरी के घाटों पर पहुँचे।

मुख्य आकर्षण का केंद्र_ डिंडौरी नगर में माँ नर्मदा जयंती का मुख्य आकर्षण का केंद्र एक भक्त द्वारा 101 किलो का विशाल केक रहा जिसे काट कर लोगो मे प्रशाद के रूप में बांटा गया वही नगर के डैम घाट में दिल्ली से पहुँचे नर्मदा भक्त के द्वारा बाजे गाजे के साथ झूमते हुए विशाल ध्वज माँ नर्मदा को भेंट किया गया जिसे देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

पुलिस और प्रशासन मुस्तैद_ नर्मदा जयंती को लेकर नगर सहित जिले में कोई अव्यवस्था और लाइन ऑर्डर न बिगड़े इसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे।वही घाटों में दुर्घटना से निपटने के लिए होम गार्ड के जवान भारी मात्रा में तैनात किए गए।इस दौरान घाटों में हजारों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब माँ नर्मदा की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ा।


Conclusion:बाइट_ शिव सिंह ,भक्त

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.