बड़वानी। मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा का मंगलवार जन्मदिन है. जिसे नर्मदा भक्त भव्य तरीके से मना रहे हैं. वहीं, मंडला में नर्मदा जयंती के अवसर पर देर रात से लेकर दूसरे दिन शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर के बस स्टैण्ड पर मां नर्मदा की 21 फीट की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की गई.
बड़वानी में प्रदेश के गृहमंत्री और राजपुर विधानसभा से विधायक बाला बच्चन ने नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर अंजड़ के समीप दतवाडा पहुंच कर नर्मदा पूजन किया और 900 मीटर चुनरी अर्पण की साथ ही स्वामी चिन्मय जी से आशीर्वाद लिया और प्रदेश में अमन,चैन और शांति की प्रार्थना की.
पूरे शहर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और शहर से लगे घाटों पर नर्मदा दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, जबकि नर्मदा जयंती समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की है, साथ ही मां नर्मदा के जन्मदिन पर 101 किलो का केक और विशाल ध्वज विशेष रूप से चढ़ाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.
नर्मदा जयंती के एक दिन पहले बस स्टैण्ड पर 21 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी और विशेष साजो सज्जा के साथ धार्मिक गायन, पूजा-पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ. इसी तरह नर्मदा के रपटा घाट, सेठानी घाट, नाना घाट और संगम घाट सहित सभी घाटों पर मां नर्मदा की मूर्तियों की स्थापना कर हवन पूजन किया गया. इस दौरान लगभग 40 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और मां नर्मदा की आराधना के साथ ही जगह-जगह आयोजित किये गए भंडारों में प्रसाद भी ग्रहण किया.