बड़वानी। बिजासन स्थित महाराष्ट्र बॉर्डर से मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, गुजरात और राजस्थान में काम करने वाले मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि हमारे लिए रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. फिलहाल वहां कोई काम नहीं है और कोरोना से जान जाने का डर है. ऐसे में हम लोग अपने घर को लौट रहे हैं.
घरों की ओर लौट रहे हैं मजदूर
मजदूर अपने निजी वाहनों से अपने-अपने घरों के लिए महाराष्ट्र की ओर से निकल पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा. तो हम वापस लौटकर काम शुरू कर देंगे. फिलहाल भूखे मरने से अच्छा है कि अपने घर लौट जाएं अपने वतन लौट जाएं.
रिक्शा व निजी वाहनों से लौट रहे मजदूर
सीमावर्ती महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच साल भर बाद फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. लोग बिना जांच के आसानी से निजी वाहनों से आवागमन कर रहे हैं.