ETV Bharat / state

कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है: मंत्री

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कई शहरों में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है. ऐसे में हर कोई सहमा हुआ है. इन सब के बीच शिवराज सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है.

prem-singh-patel
मंत्री प्रेम सिंह पटेल
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 1:59 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 9,720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई. इन सब के बीच एमपी के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता है.

पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल
  • मंत्री का विवादित बयान

मंत्री ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सहयोग करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं. अब लोगों पर है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें.

  • 'कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता'

मंत्री प्रेम ने कहा कि 'कोरोना ऐसी चीज है जिससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल है. मरने का क्या है. जिसकी उम्र हो जाती है उसे तो मरना ही पड़ता है. इसे कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं'. उनका दावा है कि सरकार ने डॉक्टर्स की हर जगह व्यवस्था कर रखी है. मंत्री ने कहा कि अगर किसी को कोई शंका हो तो डॉक्टरों से मिलें और कोरोना को लेकर जानकारी दें. पूरे देश में लोग अब इस बारे में जानते समझते हैं. मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

  • मौत के आंकड़ों पर मंत्री की सफाई

एमपी में कोरोना से मौत के मामलों को लेकर हड़कंप है. लोग सरकार की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी बड़ा मुद्दा भी बनी. ऐसे में सरकारी की तैयारियां कम पड़ गईं. मंत्री का ये बयान लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी कह रहे हैं कि सरकार आंकड़े नहीं छिपा रही है, कोशिश है कि व्यवस्था पुख्ता हो. कोरोना संदिग्धों की मौत भी हो रही है. श्मशान घाट पर हर तरीके के शव जा रहे हैं, इसलिए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं.

बड़वानी। मध्यप्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 9,720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई. इन सब के बीच एमपी के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता है.

पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल
  • मंत्री का विवादित बयान

मंत्री ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सहयोग करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं. अब लोगों पर है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें.

  • 'कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता'

मंत्री प्रेम ने कहा कि 'कोरोना ऐसी चीज है जिससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल है. मरने का क्या है. जिसकी उम्र हो जाती है उसे तो मरना ही पड़ता है. इसे कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं'. उनका दावा है कि सरकार ने डॉक्टर्स की हर जगह व्यवस्था कर रखी है. मंत्री ने कहा कि अगर किसी को कोई शंका हो तो डॉक्टरों से मिलें और कोरोना को लेकर जानकारी दें. पूरे देश में लोग अब इस बारे में जानते समझते हैं. मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

  • मौत के आंकड़ों पर मंत्री की सफाई

एमपी में कोरोना से मौत के मामलों को लेकर हड़कंप है. लोग सरकार की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी बड़ा मुद्दा भी बनी. ऐसे में सरकारी की तैयारियां कम पड़ गईं. मंत्री का ये बयान लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी कह रहे हैं कि सरकार आंकड़े नहीं छिपा रही है, कोशिश है कि व्यवस्था पुख्ता हो. कोरोना संदिग्धों की मौत भी हो रही है. श्मशान घाट पर हर तरीके के शव जा रहे हैं, इसलिए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.