बड़वानी। महाराष्ट्र की सीमा पर बसे खेड़ गांव के एक खेत में स्थित सूखे कुएं में शावक के गिरने से हलचल मच गई है, जिसके बाद आसपास के लोग उसे देखने के लिए इकठ्ठा हो गए. वहीं इस घटना के बाद दोनों राज्यों के वन विभागों को सूचना दी गई.
पानसेमल उप वन विभाग और महाराष्ट्र के शाहदा उप वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक शावक को कुएं से बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद उक्त शावक को शाहदा वन विभाग को सौंप दिया गया.
वन परिक्षेत्र अधिकारी मंगेश बुंदेला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान रेस्क्यू कर शावक को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया.