बड़वानी। बड़वानी जिला अंतर्गत विधानसभा पानसेमल में स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को सामग्री भेंट की गई. साथ ही क्षेत्रवासियों की वर्षों से लम्बित मांग को पूरा करते हुए, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस देने की घोषणा की गई है. स्थानीय विधायक चन्द्रभागा किराड़े ने ये राशि विधायक निधि से दिए हैं.
एम्बुलेंस की मांग
स्थानीय विधायक चन्द्रभागा किराड़े ने अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य केन्द्र को ऑक्सीजन एक्सटेंशन, गैस सिलेंडर सामग्री उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही क्षेत्र में लम्बे समय से स्वास्थ्य विभाग के लिए एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी, जिस लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस देने की भी घोषणा की गई, जिससे जनता में हर्ष है.
बड़वानी: जिला कोरोना प्रभारी, मंत्री और कलेक्टर ने किया पानसेमल का दौरा
स्वास्थ्य सामग्री भेंट करने से पहले स्व. राजीव गांधी श्रद्धांजलि दी गई, उनके कार्यों का बखान किया गया. विधानसभा क्षेत्र पानसेमल की विधायक चन्द्रभागा किराड़े ने बताया कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को सामग्री प्रदान की गई है. जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, साथ ही अपनी विधायक निधि से एम्बुलेंस देने की घोषणा की है.