बड़वानी। सरदार सरोवर बांध को 139 मीटकर तक भरने के गुजरात सरकार के फैसले के विरोध में अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद कलेक्टर और एसपी भारी पुलिस बल के साथ आंदोलनकारियों का अनशन तोड़वाने पहुंचा. लेकिन अनशन तुड़वाने पहुंचे प्रशासन को बेरंग ही लौटना पड़ा. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने विदेश से वीडियो जारी कर अनशन खत्म करने की अपील की है.
पर्यटन मंत्री ने विदेश से वीडियो भेजा है, जिसमें वे चिंता जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और उन्होंने मेधा पाटकर से चर्चा की है. उनकी जो मांगे हैं, उनको पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपना रही है. गुजरात सरकार और एनसीए से बात चल रही है , बांध को लेकर मप्र सरकार भी संघर्ष कर रही है.
लिहाजा मंत्री ने मेधा पाटकर से अनशन खत्म करने की अपील की है. दरअसल, मेधा पाटकर और मध्यप्रदेश सरकार के बीच पहले ही कई बार बात हो चुकी है. अब यहां के हालात भी गंभीर दिखाई देने लगे हैं. एक तरफ गुजरात और केन्द्र सरकार बांध की ऊंचाई बढ़ाने से पीछे नहीं हट रही, और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार को पानी बढ़ने की वजह से प्रभावित इलाकों से लोगों को हटाना है.ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार के पास कानून व्यवस्था को हथियार बनाकर बिना अधिकार लोगों को खदेड़ने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. बता दें सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित लोगों के पुर्नवास और उनके अधिकारों को लेकर पिछले एक हफ्ते से 66 साल की मेधा पाटकर अनशन पर हैं.