ETV Bharat / state

बड़वानी में फिर महसूस हुए झटके, भूगर्भीय कंपन से सहमे लोग

बड़वानी जिले में लोगों ने अचानक भूगर्भीय झटके और कंपन महसूस किए गए, जिससे वहां रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

many-people-felt-tremors
लोगों को महसूस हुए झटके
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:25 PM IST

बड़वानी। जिले में एक बार फिर से भूगर्भीय हलचल से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई, जहां मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद क्षेत्र में अचानक झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी. हालांकि इससे पहले भी सिलावद में इसी तरह की घटना घटित हुई थी.

लोगों को महसूस हुए झटके
ग्रामीणों ने सिलावद में बस स्टैण्ड और बायपास पर तेज धमाके के साथ जमीन में कंपन महसूस किए. घटना दोपहर करीब 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कंपन से लोग सहम गए हैं. लोगों ने यह भी बताया कि झटके इतने तेज थे कि टेबल से सामान जमीन पर गिर गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी हानि नहीं हुई.

पढ़े: राजधानी में कई लोगों को महसूस हुए भूकंप की तरह झटके, जानिए क्या है कंपन की असली वजह

होती रहती है भूगर्भीय हलचल
राजपुर विकासखंड में भी इससे पहले जमीन में कम्पन हुई हैं. जहां भू-वैज्ञानिक जांच कर चुके हैं, लेकिन उस समय नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से गैसीय परिवर्तन के चलते भूगर्भीय हलचल हुई थी, लेकिन सिलावद पहाड़ी क्षेत्र में बसे होने से इस तरह की यह पहली घटना है, जिसकी वजह से लोगों में भय व्याप्त है.जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद में भूगर्भीय हलचल से ग्रामीण सहमे हुए है.

बड़वानी। जिले में एक बार फिर से भूगर्भीय हलचल से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई, जहां मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद क्षेत्र में अचानक झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी. हालांकि इससे पहले भी सिलावद में इसी तरह की घटना घटित हुई थी.

लोगों को महसूस हुए झटके
ग्रामीणों ने सिलावद में बस स्टैण्ड और बायपास पर तेज धमाके के साथ जमीन में कंपन महसूस किए. घटना दोपहर करीब 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कंपन से लोग सहम गए हैं. लोगों ने यह भी बताया कि झटके इतने तेज थे कि टेबल से सामान जमीन पर गिर गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी हानि नहीं हुई.

पढ़े: राजधानी में कई लोगों को महसूस हुए भूकंप की तरह झटके, जानिए क्या है कंपन की असली वजह

होती रहती है भूगर्भीय हलचल
राजपुर विकासखंड में भी इससे पहले जमीन में कम्पन हुई हैं. जहां भू-वैज्ञानिक जांच कर चुके हैं, लेकिन उस समय नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से गैसीय परिवर्तन के चलते भूगर्भीय हलचल हुई थी, लेकिन सिलावद पहाड़ी क्षेत्र में बसे होने से इस तरह की यह पहली घटना है, जिसकी वजह से लोगों में भय व्याप्त है.जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद में भूगर्भीय हलचल से ग्रामीण सहमे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.