ETV Bharat / state

बड़वानी: मंडी अधिनियम एक्ट का कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध - मंडी अधिनियम एक्ट का विरोध

मंडी अधिनियम एक्ट में संशोधन के बाद गुरूवार को बड़वानी के सेंधवा में मंडी कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर एक्ट का विरोध किया. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Mandi Workers protest against the Mandi Act Amendment  by wearing a black band in barwani
मंडी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : May 28, 2020, 4:59 PM IST

बड़वानी। जिले में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मचारी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने समय रहते हुए मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है.

Mandi Workers protest against the Mandi Act Amendment  by wearing a black band in barwani
मंडी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बड़वानी के सेंधवा में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद लागू होने वाले नए प्रारूप का मंडी कर्मचारियों द्वारा जमकर विरोध किया गया. वही विरोध के रूप में कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टियां भी बांधी थी. साथ ही कार्मचारियों ने मंडी में जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी.

बताया जा रहा है कि मंडी अधिनियम एक्ट से व्यापारी, कर्मचारी और तुलावटी को नुकसान होगा. इस एक्ट के लागू होने पर तुलावटी को मजदूरी नहीं मिलेगी. मंडी का निजीकरण होने से कमर्चारियों को वेतन के लाले पड़ सकते हैं. इसलिए मंडी में कार्यरत कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नया मंडी अधिनियम एक्ट लागू करने के बाद मंडी कर्मचारी, व्यापारी और तुलावटी की रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा है. जिसके विरोध में सेंधवा मंडी में कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय रहते मांगें नहीं मांगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसमे धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भूख हड़ताल भी की जाएगी.

बड़वानी। जिले में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मचारी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने समय रहते हुए मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है.

Mandi Workers protest against the Mandi Act Amendment  by wearing a black band in barwani
मंडी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बड़वानी के सेंधवा में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद लागू होने वाले नए प्रारूप का मंडी कर्मचारियों द्वारा जमकर विरोध किया गया. वही विरोध के रूप में कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टियां भी बांधी थी. साथ ही कार्मचारियों ने मंडी में जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी.

बताया जा रहा है कि मंडी अधिनियम एक्ट से व्यापारी, कर्मचारी और तुलावटी को नुकसान होगा. इस एक्ट के लागू होने पर तुलावटी को मजदूरी नहीं मिलेगी. मंडी का निजीकरण होने से कमर्चारियों को वेतन के लाले पड़ सकते हैं. इसलिए मंडी में कार्यरत कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नया मंडी अधिनियम एक्ट लागू करने के बाद मंडी कर्मचारी, व्यापारी और तुलावटी की रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा है. जिसके विरोध में सेंधवा मंडी में कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय रहते मांगें नहीं मांगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसमे धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भूख हड़ताल भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.