बड़वानी। जिले के अंजड में स्थित गुरूनानक उद्यान में एक झामरिया कुआं है. जहां से पूरे नगर में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के टायफाइट के इलाज में उपयोग हुई सुई, नींबू, कागज और पानी का बॉटल सहित दूसरे समान डाल दिया. इस दौरान वहां उपस्थित चौकीदार ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद पानी दूषित होने की आशंका से पानी की सप्लाई रोक दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे सीएमओ ने अमले के साथ कुएं की सफाई की. इसके साथ ही सीएमओ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुनानक उद्यान स्थित झामरिया कुएं से पेयजल आपूर्ति की जाती है. ऐसे में कुएं में दूषित सामग्री डालने से लोगों की जान का खतरा रहता है, जिससे पानी की सप्लाई रोक दी गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद सीएमओ अमरदास सैनानी सहित अन्य परिषद के कर्मचारियों द्वारा कुएंं को खाली कर सफाई करवाई गई. कुएं में डाले गए दूषित समान को जब्त किया गया है, जिसकी जांच लैब में करवाने की बात की जा रही है. इसके अलावा सीएमओ की शिकायत पर अंजड थाना पुलिस ने आरोपी शामिम को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.