ETV Bharat / state

MP-महाराष्ट्र बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों को राहत, प्रशासन कर रहा घर पहुंचाने की व्यवस्था - एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर पर फंसे मजदूर

बड़वानी जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे चेक प्वाइंट पर हजारों की संख्या मजदूरों को रोका गया था. मजदूरों के हंगामे के बाद प्रशासन ने उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.

lockdown-workers-stuck-at-mp-maharashtra-border-will-go-home
मजदूरों का राहत
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:08 PM IST

Updated : May 4, 2020, 5:50 PM IST

बड़वानी। सेंधवा से 15 किलोमीटर दूर बिजासन स्थित महाराष्ट्र बॉर्डर पर लगातार प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लग रहा था. लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में यहां राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर अपने घरों की तरफ निकले थे. लेकिन यूपी और बिहार की सीमाएं बंद होने से प्रशासन ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया. जिससे बॉर्डर पर ही रोज हंगामे की स्थिति बन रही थी. बीते दिन तो मजदूरों ने पथराव तक कर दिया था. आज भी बिजासन सीमा पर मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रशासन ने उच्च स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर मजदूरों को घरों तक भेजने की व्यवस्था की.

MP-महाराष्ट्र बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों को राहत

मध्यप्रदेश और राजस्थान के मजदूरों को प्रशासन की अनुमति मिलने पर बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने हंगामा कर दिया. आगे जाने देने की जिद में मजदूर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

वहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के कांच भी फूटे गए थे. जिला प्रशासन ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला. बता दें कि हजारों की संख्या में लगातार मजदूरों के आने से बॉर्डर पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे जिला प्रशासन को दिन-रात यहां पर मशक्कत करनी पड़ रही है.

हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन ने अपनी सुविधा के मुताबिक इन मजदूरों को एहतियातन क्वारंटाइन किया है, लेकिन यूपी और बिहार के मजदूर घर जाने और सुविधाओं के अभाव में अपने घर जाने की जिद पर अड़े हुए थे. जिन्हें अब प्रशासन ने आगे जाने की अनुमति दे दी है.

बड़वानी। सेंधवा से 15 किलोमीटर दूर बिजासन स्थित महाराष्ट्र बॉर्डर पर लगातार प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लग रहा था. लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में यहां राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर अपने घरों की तरफ निकले थे. लेकिन यूपी और बिहार की सीमाएं बंद होने से प्रशासन ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया. जिससे बॉर्डर पर ही रोज हंगामे की स्थिति बन रही थी. बीते दिन तो मजदूरों ने पथराव तक कर दिया था. आज भी बिजासन सीमा पर मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रशासन ने उच्च स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर मजदूरों को घरों तक भेजने की व्यवस्था की.

MP-महाराष्ट्र बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों को राहत

मध्यप्रदेश और राजस्थान के मजदूरों को प्रशासन की अनुमति मिलने पर बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने हंगामा कर दिया. आगे जाने देने की जिद में मजदूर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

वहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के कांच भी फूटे गए थे. जिला प्रशासन ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला. बता दें कि हजारों की संख्या में लगातार मजदूरों के आने से बॉर्डर पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे जिला प्रशासन को दिन-रात यहां पर मशक्कत करनी पड़ रही है.

हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन ने अपनी सुविधा के मुताबिक इन मजदूरों को एहतियातन क्वारंटाइन किया है, लेकिन यूपी और बिहार के मजदूर घर जाने और सुविधाओं के अभाव में अपने घर जाने की जिद पर अड़े हुए थे. जिन्हें अब प्रशासन ने आगे जाने की अनुमति दे दी है.

Last Updated : May 4, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.