बड़वानी। जिले के वन परिक्षेत्र खेतिया अंतर्गत वनग्राम में वन विभाग के पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना और तेंदुए की चहलकदमी के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में एक पिंजरा लगाया था.
ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वन विभाग द्वारा कल बंदरियाबड़ में पिंजरा लगाया गया था और आज उस पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया. वन विभाग के अनुसार इस पिंजरे के पास एक और तेंदुए होना पाया गया है. जिसको लेकर गांव वालों को सचेत रहने का कहा गया है. यह तेंदुआ तीन वर्ष का है. पकड़े गए तेंदुए को आला अधिकारियों के निर्देशानुसार किसी अन्य स्थान पर जंगल में छोड़ा जाएगा. तेंदुए के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीण अंचल के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि इससे पहले भी खेतिया और पानसेमल क्षेत्र में कई बार तेंदुए को पकड़ा गया है. साथ ही आमदखोर तेंदुए द्वारा ग्रामीणों पर हमले करने के भी सनसनीखेज मामले आ चुके हैं.