ETV Bharat / state

खेतिया नगर परिषद में 100 फीसदी टीकाकरण, तीन ग्राम पंचायतों ने भी लगाया शतक - Collector Shivraj Singh Verma

शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के मामले में खेतिया नगर ने जीत हासिल की हैं. साथ ही तीन अन्य ग्राम पंचायतों में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका हैं. नगरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
खेतिया हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेट
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:50 PM IST

बड़वानी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में खेतिया नगर परिषद ने मिसाल कायम की हैं. प्रदेश में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया हैं. खेतिया की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यह क्षेत्र कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक प्रभावित हुआ था. ऐसे में इस क्षेत्र के निवासियों को कोरोना वायरस से बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह था कि यहां शत-प्रतिशत पात्र रहवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जाए. यह कार्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया.

Khetia Nagar Panchayat
खेतिया नगर पंचायत

नगरवासियों ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर पटाखे फोड़ मिठाई बांटी

खेतिया वासियों को पता चला है कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में उनका शहर अव्वल रहा हैं. लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय खेतिया नगरवासियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया हैं. सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल करने वालों ने जिले का मान बढ़ाया है.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
वैक्सीनेशन पर पटाखे फोड़े

मैं टीका लगवाकर चली जाऊंगी-तुम देखते रहियो, स्लोगन वाले सोनू वैक्सीनेशन के लिए कर रहे जागरूक


उपलब्धि, आंकड़ों की जुबानी

खेतिया नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14095 हैं. इनमें से 4086 निवासी ऐसे हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इस तरह यहां 10009 लोगों का टीकाकरण किया जाना था. 23 जून तक यहां कुल 10136 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें घर-घर सर्वे के दौरान 9532 लोगों ने खेतिया नगर में टीकाकरण करवाया हैं, जबकि शेष 477 ऐसे हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने या फिर गर्भवती होने, प्रवास के कारण अपना टीकाकरण नहीं करा पाए हैं. सर्वेक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि 127 ऐसे लोगों ने अपना टीकाकरण कराया हैं, जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी थे.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
उपलब्धि, आंकड़ों की जुबानी




तीन ग्राम पंचायतें भी हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट


ठीकरी विकासखण्ड की कुआ ग्राम पंचायत, विकासखण्ड पानसेमल की कानसूल ग्राम पंचायत, बड़वानी विकासखण्ड की तलवाड़ाबुजुर्ग ग्राम पंचायत में भी शत-प्रतिशत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका हैं.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
तीन ग्राम पंचायतें हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट
  • तलवाड़ाबुजुर्ग में मतदाताओं की संख्या 3613 हैं. इनमें से 3126 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष 487 लोग ऐसे हैं, जो या तो पलायन कर चुके है या फिर मृत हो चुके है.
  • कुआ ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या 1822 हैं. इनमें से 1605 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष रहे 217 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है, मृत हो चुके है या फिर गर्भवती हो चुके हैं.
  • कानसूल ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या 1931 हैं. इनमें से 1805 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष रहे 126 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है, मृत हो चुके है या फिर पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके हैं.

बड़वानी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में खेतिया नगर परिषद ने मिसाल कायम की हैं. प्रदेश में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया हैं. खेतिया की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यह क्षेत्र कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक प्रभावित हुआ था. ऐसे में इस क्षेत्र के निवासियों को कोरोना वायरस से बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह था कि यहां शत-प्रतिशत पात्र रहवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जाए. यह कार्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया.

Khetia Nagar Panchayat
खेतिया नगर पंचायत

नगरवासियों ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर पटाखे फोड़ मिठाई बांटी

खेतिया वासियों को पता चला है कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में उनका शहर अव्वल रहा हैं. लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय खेतिया नगरवासियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया हैं. सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल करने वालों ने जिले का मान बढ़ाया है.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
वैक्सीनेशन पर पटाखे फोड़े

मैं टीका लगवाकर चली जाऊंगी-तुम देखते रहियो, स्लोगन वाले सोनू वैक्सीनेशन के लिए कर रहे जागरूक


उपलब्धि, आंकड़ों की जुबानी

खेतिया नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14095 हैं. इनमें से 4086 निवासी ऐसे हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इस तरह यहां 10009 लोगों का टीकाकरण किया जाना था. 23 जून तक यहां कुल 10136 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें घर-घर सर्वे के दौरान 9532 लोगों ने खेतिया नगर में टीकाकरण करवाया हैं, जबकि शेष 477 ऐसे हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने या फिर गर्भवती होने, प्रवास के कारण अपना टीकाकरण नहीं करा पाए हैं. सर्वेक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि 127 ऐसे लोगों ने अपना टीकाकरण कराया हैं, जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी थे.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
उपलब्धि, आंकड़ों की जुबानी




तीन ग्राम पंचायतें भी हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट


ठीकरी विकासखण्ड की कुआ ग्राम पंचायत, विकासखण्ड पानसेमल की कानसूल ग्राम पंचायत, बड़वानी विकासखण्ड की तलवाड़ाबुजुर्ग ग्राम पंचायत में भी शत-प्रतिशत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका हैं.

khetia-municipal-council-fully-vaccinated
तीन ग्राम पंचायतें हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट
  • तलवाड़ाबुजुर्ग में मतदाताओं की संख्या 3613 हैं. इनमें से 3126 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष 487 लोग ऐसे हैं, जो या तो पलायन कर चुके है या फिर मृत हो चुके है.
  • कुआ ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या 1822 हैं. इनमें से 1605 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष रहे 217 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है, मृत हो चुके है या फिर गर्भवती हो चुके हैं.
  • कानसूल ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या 1931 हैं. इनमें से 1805 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया हैं. शेष रहे 126 लोग ऐसे है, जो या तो पलायन कर चुके है, मृत हो चुके है या फिर पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके हैं.
Last Updated : Jun 25, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.