ETV Bharat / state

डोंगलियापानी में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर ने मौके पर ही किए कई निराकरण - डोंगलियापानी

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओं की उपस्थिति में निवाली विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगलियापानी में विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
जनसमस्या निवारण शिविर
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:24 AM IST

बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओं की उपस्थिति में निवाली विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगलियापानी में विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला पंचायत के सदस्य व समस्त जिला अधिकारी, जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी, मैदानी अमला सहित आस-पास के ग्रामों से आये ग्रामीणजन, पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. शिविर में ग्रामीणों की शिकायत पर वन अधिकार पत्र के एवज में रुपए की मांग को लेकर सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
डोंगलियापानी में लगी जनसमस्या निवारण शिविर
कलेक्टर ने मौके पर ही किया सचिव को निलंबित

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम डोंगलियापानी में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत दर्ज करवाने पर पंचायत सचिव ओम प्रकाश सेन को वन अधिकार पट्टे के लिए 15-15 सौ रुपये मांगे जाने के आरोप में निलंबित कर उनका प्रभार ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
मौके पर ही किये कई निराकरण
समस्या हो तो अधिकारी को करें मैसेज

शिविर के दौरान कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को विभिन्न शासकीय योजनओं की जानकारी देते हुए सभी से आव्हान किया कि विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी को ध्यान से सुने और उससे लाभ उठाये. जिससे उनका एवं उनके क्षेत्र का विकास हो सके. यदि इस कार्य में कोई भी परेशानी आये तो सीधे संबंधित विभाग के जिला अधिकारी या उनके मोबाईल पर मैसेज करें.


मौके पर ही हितग्राही लाभांवित

शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर ही ग्राम वारलियापानी के बुजुर्ग दंपति गिलदार जेमाल एवं उनकी पत्नि गिल्टीबाई को स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कागजात सौंपे. ग्राम के दो लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत स्वीकृत 10-10 हजार रुपये की राशि के प्रपत्र और ग्रामीण आजीविका मिशन के दो स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्वीकृत 1-1 लाख रुपये के ऋण राशि के प्रपत्र भी सौंपे. इसके अलावा एक दिव्यांग को ट्रायसिकल देकर मौके पर ही लाभांवित किया गया.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
मौके पर ही हितग्राही लाभान्वित
शिविर के दौरान सरपंच को सौंपा गया फील्ड टेस्ट किट

शिविर के दौरान कलेक्टर ने ग्राम की सरपंच निर्मलाबाई को फील्ड टेस्ट किट का सेट भी दिया. इसके पूर्व कलेक्टर ने इस किट के माध्यम से किस प्रकार पेयजल की शुद्धता जांची जा सकती है. इसका डेमों भी पीएचई के पदाधिकारियों से उपस्थितों के सामने करवाया.

विभिन्न विभागों के लगे स्टाल

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभागों ने जिला मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति भी सुनिश्चित की थी. मेडिकल बोर्ड के द्वारा मौके पर ही छह दिव्यांगों का प्रमाण पत्र, लोक सेवा केंद्र विभाग द्वारा शिविर के दौरान 18 लोगों का आधार कार्ड और 40 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर अतिथियों के हाथों वितरित करवाया. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा ओपीडी का भी संचालन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयों का वितरण निःशुल्क किया गया.


समस्याओं का निराकरण करवाने का दिया आश्वासन

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं ने शिविर के दौरान प्राप्त सार्वजनिक समस्याओं, पात्र लोगों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करवाया. जबकि मांगों से संबंधित आवेदनों पर परीक्षण करवाते हुए उपलब्ध आवंटन अनुसार इनकी स्वीकृति करवाए जाने की बात कही. शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा 189 आवेदन सौंपे गये, जिसमें से मौके पर ही 174 आवेदनों का निराकरण किया गया.

बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओं की उपस्थिति में निवाली विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगलियापानी में विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला पंचायत के सदस्य व समस्त जिला अधिकारी, जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी, मैदानी अमला सहित आस-पास के ग्रामों से आये ग्रामीणजन, पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. शिविर में ग्रामीणों की शिकायत पर वन अधिकार पत्र के एवज में रुपए की मांग को लेकर सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
डोंगलियापानी में लगी जनसमस्या निवारण शिविर
कलेक्टर ने मौके पर ही किया सचिव को निलंबित

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम डोंगलियापानी में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत दर्ज करवाने पर पंचायत सचिव ओम प्रकाश सेन को वन अधिकार पट्टे के लिए 15-15 सौ रुपये मांगे जाने के आरोप में निलंबित कर उनका प्रभार ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
मौके पर ही किये कई निराकरण
समस्या हो तो अधिकारी को करें मैसेज

शिविर के दौरान कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को विभिन्न शासकीय योजनओं की जानकारी देते हुए सभी से आव्हान किया कि विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी को ध्यान से सुने और उससे लाभ उठाये. जिससे उनका एवं उनके क्षेत्र का विकास हो सके. यदि इस कार्य में कोई भी परेशानी आये तो सीधे संबंधित विभाग के जिला अधिकारी या उनके मोबाईल पर मैसेज करें.


मौके पर ही हितग्राही लाभांवित

शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर ही ग्राम वारलियापानी के बुजुर्ग दंपति गिलदार जेमाल एवं उनकी पत्नि गिल्टीबाई को स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कागजात सौंपे. ग्राम के दो लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत स्वीकृत 10-10 हजार रुपये की राशि के प्रपत्र और ग्रामीण आजीविका मिशन के दो स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्वीकृत 1-1 लाख रुपये के ऋण राशि के प्रपत्र भी सौंपे. इसके अलावा एक दिव्यांग को ट्रायसिकल देकर मौके पर ही लाभांवित किया गया.

jansamasya nivaran shivir in Dongaliapani
मौके पर ही हितग्राही लाभान्वित
शिविर के दौरान सरपंच को सौंपा गया फील्ड टेस्ट किट

शिविर के दौरान कलेक्टर ने ग्राम की सरपंच निर्मलाबाई को फील्ड टेस्ट किट का सेट भी दिया. इसके पूर्व कलेक्टर ने इस किट के माध्यम से किस प्रकार पेयजल की शुद्धता जांची जा सकती है. इसका डेमों भी पीएचई के पदाधिकारियों से उपस्थितों के सामने करवाया.

विभिन्न विभागों के लगे स्टाल

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभागों ने जिला मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति भी सुनिश्चित की थी. मेडिकल बोर्ड के द्वारा मौके पर ही छह दिव्यांगों का प्रमाण पत्र, लोक सेवा केंद्र विभाग द्वारा शिविर के दौरान 18 लोगों का आधार कार्ड और 40 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर अतिथियों के हाथों वितरित करवाया. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा ओपीडी का भी संचालन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयों का वितरण निःशुल्क किया गया.


समस्याओं का निराकरण करवाने का दिया आश्वासन

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं ने शिविर के दौरान प्राप्त सार्वजनिक समस्याओं, पात्र लोगों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करवाया. जबकि मांगों से संबंधित आवेदनों पर परीक्षण करवाते हुए उपलब्ध आवंटन अनुसार इनकी स्वीकृति करवाए जाने की बात कही. शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा 189 आवेदन सौंपे गये, जिसमें से मौके पर ही 174 आवेदनों का निराकरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.