बड़वानी। नागलवाडी थाना अंतर्गत ओझर में व्यापारी के सूने मकान की नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी का माल भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पाया की ये गिरोह अन्तरराज्यीय स्तर पर काम कर रहा था.
इनकी हुई गिरफ्तारी
- सिकंदर, पिता बचपन सिंह, सिकलीगर निवासी आकाशनगर थाना द्वाराकापुरी इंदौर
- दर्शन सिंह, पिता धर्म सिंह, सिकलीगर उम्र 20 वर्ष निवासी सौरापाडा, अक्कलकुवा, जिला- नंदुरबार महाराष्ट्र
- बबलू उर्फ शेर सिंह, पिता जवान सिह सिकलीगर, निवासी ओझर
- शमशेर सिंह, पिता ओंकार सिंह सिकलीगर, एकता नगर नंदुरबार महाराष्ट्र
- सिकंदर, पिता नेपाल सिंह निवासी ओझर
ये हुई जब्ती
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 नग सोने की चेन, एक 1 नग सोने का ब्रेसलेट, 2 नग सोने की अंगूठी, 2 नग सोने की बाली, 1 नग सोने का पैडंल सहित नगदी 1 लाख रुपए बराद किए हैं. कुल मिलाकर इस अंतरराज्यीय गिरोह से 10 लाख रुपए का करीब 20 तोला सोना जब्त किया गया है.
ओझर मे 4 अगस्त को महेन्द गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि 3 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई अतिम के सूने मकान का ताला तोड़कर कीमती आभुषणों की चोरी की है. जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नागलवाडी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी.