बड़वानी। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भागसुर गांव में पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास किया गया, साथ ही राजपुर थाने में निर्मित महिला डेस्क के भवन का भी लोकार्पण प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया. इस मौके पर कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य शासन पुलिस विभाग को भी साधन संपन्न बनाने के लिए कटिबद्ध है. जिसके चलते जिले के 13 थानों में महिला डेस्क भवन की स्वीकृति दी गई है, साथ ही जिला मुख्यालयों में यातायात थाना भी स्वीकृत किया गया है. इसी तरह कई थानों के उन्नयन के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है.
गृह मंत्री ने बताया कि भागसुर चौकी का प्रस्ताव विपक्ष में रहते हुए उन्होंने रखा था, तब भागसुर में कानून व्यवस्था खराब थी, जिसको लेकर भाजपा सरकार में विपक्ष का नेता रहते हुए पुलिस चौकी स्थापित कराई थी. भागसुर में 28 लाख की लागत से पुलिस चौकी और राजपुर थाने में निर्मित महिला डेस्क भवन 6 लाख रूपए में बनकर तैयार हुआ है.