ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गोबर के कंडे और हवन का सामान से किया जाएगा होलिका दहन

बड़वानी के गांव में ग्रामीणों ने इस बार कंडे से होलिका दहन करने का निर्णय लिया है. गांव के युवाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस बार कंडे और हवन का सामान का उपयोग होलिका दहन के लिए करने का संकल्प लिया है.

Holika Dahan will be done with cow dung and incense burner
कंडे और हवन सामग्री से किया जाएगा होलिका दहन
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 1:30 PM IST

बड़वानी। चीन से फैला कोरोना वायरस दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है. भारत में भी इसके 24 से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कुछ संदिग्ध मरीजों के पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिसके चलते बड़वानी में ब्लॉक स्तर पर आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर सकें.

बड़वानी शहर के ठेठ देहात में ग्रामीणों ने इस बार कंडे से होलिका दहन करने का निर्णय लिया है. गांव के युवाओं ने बुजुर्गों की राय पर कंडे, हवन का सामान होलिका दहन में उपयोग में लेने का संकल्प लिया है. कोरोना वायरस को लेकर अब आदिवासी अंचलों में भी सुरक्षा को लेकर जागृति दिखाई दे रही है, जिसके चलते ग्रामीण पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने-अपने तरीके से नए-नए जतन कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने इस बार लकड़ी के बजाए पूरी तरह गोबर के कंडे से हवन का सामान जलाकर आसपास के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए संकल्प लिया है. ग्रामीण कैलाश मुकाती ने बताया कि ग्रामीण हर घर से 10 से 15 कंडे इकट्ठा कर रहे हैं. उसमें 11 किलो से अधिक हवन सामग्री डालकर होलिका दहन किया जाएगा. यह सब कोरोना वायरस को लेकर किया जा रहा है. उससे बचाव के लिए वातावरण शुद्ध रखने के लिए गोबर के कंडे और हवन सामग्री डालकर होलिका दहन करेंगे.

बड़वानी। चीन से फैला कोरोना वायरस दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है. भारत में भी इसके 24 से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कुछ संदिग्ध मरीजों के पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिसके चलते बड़वानी में ब्लॉक स्तर पर आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर सकें.

बड़वानी शहर के ठेठ देहात में ग्रामीणों ने इस बार कंडे से होलिका दहन करने का निर्णय लिया है. गांव के युवाओं ने बुजुर्गों की राय पर कंडे, हवन का सामान होलिका दहन में उपयोग में लेने का संकल्प लिया है. कोरोना वायरस को लेकर अब आदिवासी अंचलों में भी सुरक्षा को लेकर जागृति दिखाई दे रही है, जिसके चलते ग्रामीण पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने-अपने तरीके से नए-नए जतन कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने इस बार लकड़ी के बजाए पूरी तरह गोबर के कंडे से हवन का सामान जलाकर आसपास के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए संकल्प लिया है. ग्रामीण कैलाश मुकाती ने बताया कि ग्रामीण हर घर से 10 से 15 कंडे इकट्ठा कर रहे हैं. उसमें 11 किलो से अधिक हवन सामग्री डालकर होलिका दहन किया जाएगा. यह सब कोरोना वायरस को लेकर किया जा रहा है. उससे बचाव के लिए वातावरण शुद्ध रखने के लिए गोबर के कंडे और हवन सामग्री डालकर होलिका दहन करेंगे.

Last Updated : Mar 7, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.