बड़वानी। जिले के पानसेमल में हर साल की तरह इस साल भी होलिका दहन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए. होलिका दहन से पहले पूजा कर आशीर्वाद लिया गया और स्वास्थ्य जीवन की प्राथना की गई. शहर में परंपरा के अनुसार होलिका दहन किया गया. दोपहर में होलिका के लिए सेमल वृक्ष का डंडा ढोल-नगाड़ों के साथ दहन वाले स्थान पर लाया गया.
विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर डंडा को लगाया गया. होलिका सजाने के बाद शहर वासियों ने होलिका की पूजा कर मंगल कामना की. नगर पटेल और राजेंद्र अग्रवाल ने रात को 10 बजे होलिका दहन किया, जिसका डंडा रात 10:42 को गिरा. डंडा गिरने के बाद किसानों ने अपनी फसल का पहला भाग अर्पण कर प्रसादी प्राप्त की. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने होलिका की परिक्रमा की.