बड़वानी। सेंधवा एसडीएम ने शहर के दावल बेड़ी क्षेत्र के एक बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें क्लीनिक पर एक मरीज को स्लाइन चढ़ते पाए गए. वहीं कई प्रकार की बड़ी संख्या में एलोपैथिक दवाइयां, स्लाइन बॉटल, इंजेक्शन मिली, साथ ही रैक, फ्रिज, पलंग के नीचे बड़ी मात्रा में दवाइयां मिली हैं. जिसके बाद एडीएम ने बीएमओ को फोन कर सूचना दी. बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दवाइयों के नमूने लेकर बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक को सील कर दिया गया.
बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक का किया निरीक्षण
एसडीएम घनश्याम धनगर शहर स्थित श्रम विद्यालय के मुख्य कार्यालयों के पतों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे. दावल बेड़ी स्थित एक एनजीओ के श्रम विद्यालय की जांच कर लौटने के दौरान एसडीएम धनगर ने एक बंगाली डॉक्टर को एक मरीज की जांच करते देखा. जिसके बाद एसडीएम ने सीधे डॉक्टर बिंची बिस्वास के पास पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर के कुर्सी के पीछे एक महिला मरीज को स्लाइन लगी हुई थी. वहीं टेबल पर तीन से चार मरीज बैठे दिखे. इस दौरान एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद थे.
कई दवाइयां मिली एक्सपायर
क्लीनिक के अंदर निरीक्षण करने पर पता चला कि अलमारी, पलंग के नीचे, फ्रिज में कई तरह की दवाइयां रखी हुई हैं. दवाइयों की जानकारी के लिए बीएमओ को बुलवाया गया. उन्होंने दवाइयों का निरीक्षण किया, जिसमें हार्ट से लेकर विभिन्न बीमारियों की दवाइयां मिलीं. इनमें से कई दवाइयां एक्पायरी डेट की भी मिली. जिन्हें जब्त किया गया.
हिरासत में डॉक्टर
वहीं नायब तहसीलदार मचार और बीएमओ ने मामला दर्ज कर दवाइयां जब्त की. वहीं बंगाली डॉक्टर को हिरासत में लेकर सेंधवा शहर थाना ले जाया गया है.