ETV Bharat / state

कसरावद में दिखे मादा तेंदुआ और दो शावकों के पैरों के निशान, वन विभाग अलर्ट - मादा तेंदुआ और शावकों के पैर के निशान

बड़वानी जिले में एक बार फिर मादा तेंदुआ और उसके साथ दो शावकों की सूचना मिली है. तेंदुए के पैर के निशान के जरिए वन विभाग तेंदुआ और शावकों को पकड़ने की प्लानिंग कर रहा है.

Cubs footprints
शावकों के पैरों के निशान
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:12 PM IST

बड़वानी। जिले में इन दिनों बढ़ती गर्मी और लॉकडाउन के चलते जंगली जानवरों की आवाजाही शहर के आसपास शुरू हो गई है. पहले भी पानसेमल विकासखंड के वनग्राम बांदरियाबड़ में एक मादा तेंदुए और उसके शावक को पकड कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया था.

वन विभाग ने जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर छोटी कसरावद में एक मादा तेंदुआ और उसके साथ दो शावकों के मूवमेंट की बीट प्रभारी ने पुष्टि की है. वन अमले ने गांव तथा आसपास खेतों का मुआयना किया. केले के खेत में मादा तेंदुआ और शावकों के पैर के निशान भी दिखाई दिए हैं.

मादा तेंदुआ शावकों के लिए शिकार कर उनके भोजन की व्यवस्था कर रहा है. शावक को देखकर किसान ने उसका फोटो भी खींचा है. वन अमला मादा तेंदुआ व शावकों की मूवमेंट के आधार पर पकडने की योजना बना रहा है.

बड़वानी। जिले में इन दिनों बढ़ती गर्मी और लॉकडाउन के चलते जंगली जानवरों की आवाजाही शहर के आसपास शुरू हो गई है. पहले भी पानसेमल विकासखंड के वनग्राम बांदरियाबड़ में एक मादा तेंदुए और उसके शावक को पकड कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया था.

वन विभाग ने जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर छोटी कसरावद में एक मादा तेंदुआ और उसके साथ दो शावकों के मूवमेंट की बीट प्रभारी ने पुष्टि की है. वन अमले ने गांव तथा आसपास खेतों का मुआयना किया. केले के खेत में मादा तेंदुआ और शावकों के पैर के निशान भी दिखाई दिए हैं.

मादा तेंदुआ शावकों के लिए शिकार कर उनके भोजन की व्यवस्था कर रहा है. शावक को देखकर किसान ने उसका फोटो भी खींचा है. वन अमला मादा तेंदुआ व शावकों की मूवमेंट के आधार पर पकडने की योजना बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.