बड़वानी। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम मुरकट्टा में आबकारी विभाग की चेक पोस्ट संचालित करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पांचो आरोपी शराब ठेकेदार के लिए काम करते हैं और अवैध शराब की रोकथाम के लिए एक गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखवाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखकर चेक प्वाइंट लगाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने पाया कि एक पर गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखा हुआ है, अंदर पांच लोग बैठे हुए हैं. जिनसे आबकारी चेक पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी गई, लेकिन वे सही जवाब नहीं दे नहीं सके और उनका राज खुल गया.
जानकारी के अनुसार ये आरोपी जिले में संचालित शराब ठेकेदार के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा आबकारी कार्यालय से चर्चा की गई, जिसमें आबकारी अधिकारियों ने उनके द्वारा कोई भी चेक पोस्ट का संचालन करना नहीं बताया गया. जिस पर अवैध रूप से चेक पोस्ट संचालित करना पाया गया. कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.