बड़वानी। मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री और बड़वानी जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल और कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को पानसेमल का दौरा किया. इस दौरान वे कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुंचे.सेंटर की व्यवस्थाओं को देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों से भी चर्चा की और जरूरी निर्देश भी दिए. .
- फीवर क्लीनिक और वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
इसके पहले जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री और कलेक्टर ने निवाली और पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित फीवर क्लीनिकऔर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा जिससे जिले में कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
भोपाल के फीवर क्लीनिक के हाल, कहीं बिजली नहीं तो कहीं डॉक्टर नदारद
- लक्षण हों तो फीवर क्लिनिक में जांच करवाएं
इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने मौजूद लोगों से यह भी कहा कि वे अपने घर-परिवार, पड़ोस, गांव-मोहल्ले में अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार आ रहा है तो उसे जल्द से जल्द फीवर क्लिनिक पहुंचकर जांच करवाने को कहें. ताकि ऐसे लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके.