बड़वानी। जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 14 पॉजिटिव केस सामने आये है. जिसके बाद प्रशासन के साथ-साथ लोगों में भी दहशत का माहौल कायम है. शहर में इन दिनों सन्नाटा पसरा है, हर गली मोहल्ले को सील किया गया है. हालांकि जिला प्रशासन जिले भर में अपने स्तर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दिन रात एक किए हुए है.
जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद 200 मीटर के एरिया को कंटोनमेंट क्षेत्र बनाया है, वहीं 3 किमीं में कर्फ्यू लगा रखा है. प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. जो दूध और किराना सामान के लिए व्यवस्थाओं में लगे है. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. लोगों से सतत संपर्क में रहने के चलते स्थानीय डॉक्टर, पुलिस अधीक्षक और सांसद ने कोरोना वायरस की जांच करवाई थी जो की नेगेटिव आई है.