ETV Bharat / state

Dewas TI Death: ड्यूटी के दौरान स्टॉप डैम में TI की मौत,परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ सम्मान निधि

बड़वानी जिले के रहने वाले व देवास जिले में तैनात टीआई की स्टॉप डैम से शव निकालने के दौरान डूबने से मौत हो गई. इस घटना को सीएम शिवराज ने बेहद दुखद बताया है. सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि देने की घोषणा की है.

Dewas TI Death
स्टॉप डैम में टीआई की मौत, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ सम्मान निधि
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 12:14 PM IST

स्टॉप डैम में टीआई की मौत, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ सम्मान निधि

बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी दौरे के दौरान इसी जिले के निवासी दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. बड़वानी के सर्किट हाउस पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने रविवार को हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने जांबाज अधिकारी खो दिया है. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के चरणों में प्रणाम. उन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है.

टीआई वास्कले जांबाज अफसर थे : सीएम शिवराज ने कहा कि टीआई वास्कले की पूर्ति कभी नहीं की जा सकती. पद पर रहते हुए उन्होंने जो सेवाएं दी हैं, शासन सदैव उनका आभारी रहेगा. टीआई श्री वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. परिवार को शासन की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी. साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दूसरी ओर, इस हादसे के बाद जिले में शोक की लहर है. सभी का कहना है कि ऐसे जांबाज अफसर कम ही होते हैं. वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

जामनेर नदी में हादसा : बता दें कि रविवार को नेमावर की जामनेर नदी में से एक शव निकालने की कोशिश में टीआई वास्कले की जान चली गई. वह देवास जिले के नेमावर थाना प्रभारी के पद पर थे. जामनेर नदी के स्टॉप डैम में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे निकालने की कोशिश की. इसी दौरान ये दुर्घटना घट गई. दरअसल, टीआई राजाराम वास्कले स्वयं शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान वह खुद पानी में फंस गए. बता दें 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के चलते टीआई राजाराम वास्कले को पुरस्कार मिला था.

स्टॉप डैम में टीआई की मौत, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ सम्मान निधि

बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी दौरे के दौरान इसी जिले के निवासी दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. बड़वानी के सर्किट हाउस पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने रविवार को हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने जांबाज अधिकारी खो दिया है. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के चरणों में प्रणाम. उन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है.

टीआई वास्कले जांबाज अफसर थे : सीएम शिवराज ने कहा कि टीआई वास्कले की पूर्ति कभी नहीं की जा सकती. पद पर रहते हुए उन्होंने जो सेवाएं दी हैं, शासन सदैव उनका आभारी रहेगा. टीआई श्री वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है. परिवार को शासन की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी. साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दूसरी ओर, इस हादसे के बाद जिले में शोक की लहर है. सभी का कहना है कि ऐसे जांबाज अफसर कम ही होते हैं. वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

जामनेर नदी में हादसा : बता दें कि रविवार को नेमावर की जामनेर नदी में से एक शव निकालने की कोशिश में टीआई वास्कले की जान चली गई. वह देवास जिले के नेमावर थाना प्रभारी के पद पर थे. जामनेर नदी के स्टॉप डैम में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे निकालने की कोशिश की. इसी दौरान ये दुर्घटना घट गई. दरअसल, टीआई राजाराम वास्कले स्वयं शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान वह खुद पानी में फंस गए. बता दें 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के चलते टीआई राजाराम वास्कले को पुरस्कार मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.