बड़वानी। जिले में कस्तूरबा बालिका आश्रम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी महिलाओं ने वेतन की मांग को लेकर लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल से गुहार लगाई, जहां महिलाओं ने कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगे रखीं, जिस पर सांसद ने उचित व्यवस्था की बात कही है.
कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कस्तूरबा बालिका आश्रम की महिलाओं ने क्षेत्रीय सांसद से मुलाकात की जहां लॉकडाउन अवधि का वेतन दिलाने की मांग की गई, जिस पर सांसद ने डीपीसी को मौके पर बुलाकर जानकारी ली. इसके साथ ही महिलाओं ने कलेक्टर अमित तोमर से मिलकर समस्या हल करने की बात कही.
डीपीसी एसएस तोमर ने बताया कि दैनिक वेतन भोगियों को कार्य दिवस के लिहाज से वेतन दिया जाता है. जहां लॉकडाउन से पहले मार्च तक दिया गया. वहीं अप्रैल माह का वेतन देने के लिए उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश लिए गए हैं. सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि महिलाओं की बात सुनी गई है और इनकी वेतन सम्बंधित समस्या का निराकरण जल्द कराया जाएगा.
कस्तूरबा बालिका आश्रम में रसोईयों के लिए कार्यरत महिलाओं ने वेतन को लेकर सांसद से गुहार लगाई, जिस पर सांसद ने उचित निराकरण की बात कही है. 40 महिलाओं के समूह ने सांसद कार्यालय पर जाकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.