बड़वानी। जिले के निवाली में एक वनरक्षक की पीटकर हत्या कर दी. मृतक वनरक्षक गुनाह सिर्फ इतना था, कि उसने गौवंश तस्करों को रोककर पुछताछ की थी. इस बात को लेकर वनरक्षक और तस्करों में मारपीट हुई. जिसमें वनरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में दहशत का वातावरण उत्पन्न हो गया है.
गौ तस्करों को बजरंग दल पकड़ा, ड्राइवर से की मारपीट
- पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना निवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग ग्राम सिदड़ी से अवैध गोवंश लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. जिसे उस क्षेत्र के वनरक्षक सखाराम ने रोका और पुछताछ की. जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया. गोवंश तस्करों ने वनरक्षक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला और शाहरुख, निवासी सिलावद है. आरोपियों ने बताया, कि वे 500 रुपए प्रति जोड़ी के हिसाब से 1500 रुपए में पशुओं को नदी-नाले के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहें थे. पुलिस थाना निवाली में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.