बड़वानी। जिला अंतर्गत विकासखण्ड पानसेमल का दौरा करने पहुंचे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का काफिला तेज आंधी तूफान में फंस गया. तेज आंधी के चलते बड़वानी-पानसेमल मार्ग किनारे कई पेड़ धराशायी हो गए, जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई. जाम में फंसे अधिकारियों को दल के साथ पैदल चलकर कुछ दुरी तय करने पड़ी. इस आंधी तूफान के चलते कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
जिले में मौसम ने अचानक बदली करवट
खेतिया-सेंधवा राजमार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. क्षेत्र में अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश हुई. तेज हवा के कारण पानसेमल क्षेत्र में कई मकानों की छत उड़ गई. वहीं, सेंधवा-खेतिया राजमार्ग पर ग्राम मोयदा के समीप दो अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गईं.
जाम में फंसे आला अधिकारी
खेतिया-पानसेमल क्षेत्र के निरीक्षण के लिए जा रहे कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल का काफिला भी बारिश से लगे जाम में फंस गया, जिसके चलते आला-अधिकारीयों सहित अमले ने पैदल चलते हुए आसपास के क्षेत्र में हुई नुकसानी का निरीक्षण भी किया. आधे घण्टे की मशक्कत के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से सड़क से पेड़ों को हटाकर आवागमन शुरू करवाया.
भोपाल में जमकर बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट
बता दें कि पानसेमल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम के बदलाव से कई जगह पर भारी नुकसान भी हुआ है. तेज हवा आंधी से लोगों के कच्चे मकान धराशायी हो गए, तो कहीं टिन टप्पर उड़ गए. वहीं पेड़ गिरने से घंटों मार्ग अवरुद्ध रहे.