बड़वानी। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने तथा उत्तर प्रदेश के हाथरस में कांग्रेस के राहुल गांधी के साथ हुई घटना के विरोध में जिला मुख्यालय पर पुराने कलेक्ट्रेट परिसर पर जिले भर के कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें बड़वानी जिले के तीनों कांग्रेस विधायक नदारद रहे जो की चर्चा का विषय भी थे.
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित करती बिल किसानों के लिए हितकारी नहीं है, वही इस बिल से उद्योग पतियों को ही फायदा होगा तथा उद्योगपति किसानों से पट्टे पर जमीन लेकर अपना आर्थिक लाभ कमाएंगे. इसी तरह मंडियों का भी निजी करण होने से बड़े व्यापारी छोटे किसानों की उपज को मनमाने भाव से खरीदेंगे.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के साथ हुई घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जिले भर के कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया है. जिला कमेटी के आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के राजपुर विधायक और पूर्वमंत्री बाला बच्चन, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत तथा पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही.