बड़वानी। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है, पिछले करीब 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. बड़वानी कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. कांग्रेस का तर्क है कि इससे महंगाई बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा जिले में किसानों को खाद-बीज नहीं मिलने, बीजली बिल के ज्यादा आने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार के इसी रवैये के कारण जिले में बेरोजगारी फैली है, जिससे मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर पलायन कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन था. अनलॉक होते ही कांग्रेस फिर सक्रिय हो रही है. मौका उपचुनाव का भी है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए इसकी शुरुआत प्रदेशव्यापी आंदोलन से कर रही है.