ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - Diesel and Petrol Price Hike in barwani

पिछले करीब 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है.

Memorandum submitted to adm
अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:56 PM IST

बड़वानी। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है, पिछले करीब 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. बड़वानी कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ज्ञापन में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. कांग्रेस का तर्क है कि इससे महंगाई बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा जिले में किसानों को खाद-बीज नहीं मिलने, बीजली बिल के ज्यादा आने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार के इसी रवैये के कारण जिले में बेरोजगारी फैली है, जिससे मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर पलायन कर रहे हैं.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्‍यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन था. अनलॉक होते ही कांग्रेस फिर सक्रिय हो रही है. मौका उपचुनाव का भी है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए इसकी शुरुआत प्रदेशव्यापी आंदोलन से कर रही है.

बड़वानी। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है, पिछले करीब 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. बड़वानी कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ज्ञापन में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. कांग्रेस का तर्क है कि इससे महंगाई बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा जिले में किसानों को खाद-बीज नहीं मिलने, बीजली बिल के ज्यादा आने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार के इसी रवैये के कारण जिले में बेरोजगारी फैली है, जिससे मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर पलायन कर रहे हैं.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्‍यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन था. अनलॉक होते ही कांग्रेस फिर सक्रिय हो रही है. मौका उपचुनाव का भी है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए इसकी शुरुआत प्रदेशव्यापी आंदोलन से कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.