ETV Bharat / state

कलेक्टर ने गरीब बस्तियों में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटे उपहार - कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा

दिवाली के मौके पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े, फल, बिस्किट, पटाखे, मिठाई बांटे.

Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements
कलेक्टर ने गरीब बस्तियों में मनाई दिवाली
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:50 PM IST

बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दिवाली के मौके पर गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े, फल, बिस्किट, पटाखे, मिठाई बांटे. इस दौरान कलेक्टर ने शहर के रामकुल्लेश्वर और सेगाव की गरीब बस्तियों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाया और दिवाली के उपहार दिए. इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का मीठा खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी. वहीं कलेक्टर ने बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहने और अच्छा इंसान बनने की सीख दी.

कलेक्टर ने गरीब बस्तियों में मनाई दिवाली

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बस्तियों में बांटने के लिए जिस दुकान से फल खरीदे. वहां उसे फल की कीमत के अलावा 2 सौ रुपए बतौर इनाम भी दिया.

Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements
बस्तियों में दिवाली

बच्ची के आग्रह पर उसके हाथ से खाई मिठाई

बच्चों को दिवाली तोहफा देने रामकुल्लेश्वर की बस्ती में पहुंचे कलेक्टर ने जब बच्ची शिफा मंसूरी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. जिसके बाद कलेक्टर से आग्रह किया कि वे भी उन्हें मिठाई खिलाना चाहती है. इस पर कलेक्टर ने अपने मुह पर लगे मास्क को हटाकर बालिका के हाथों से मिठाई खाई और उसे अपना आशीष दिया.

Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा

बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दिवाली के मौके पर गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े, फल, बिस्किट, पटाखे, मिठाई बांटे. इस दौरान कलेक्टर ने शहर के रामकुल्लेश्वर और सेगाव की गरीब बस्तियों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाया और दिवाली के उपहार दिए. इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का मीठा खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी. वहीं कलेक्टर ने बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहने और अच्छा इंसान बनने की सीख दी.

कलेक्टर ने गरीब बस्तियों में मनाई दिवाली

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बस्तियों में बांटने के लिए जिस दुकान से फल खरीदे. वहां उसे फल की कीमत के अलावा 2 सौ रुपए बतौर इनाम भी दिया.

Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements
बस्तियों में दिवाली

बच्ची के आग्रह पर उसके हाथ से खाई मिठाई

बच्चों को दिवाली तोहफा देने रामकुल्लेश्वर की बस्ती में पहुंचे कलेक्टर ने जब बच्ची शिफा मंसूरी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. जिसके बाद कलेक्टर से आग्रह किया कि वे भी उन्हें मिठाई खिलाना चाहती है. इस पर कलेक्टर ने अपने मुह पर लगे मास्क को हटाकर बालिका के हाथों से मिठाई खाई और उसे अपना आशीष दिया.

Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.