बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दिवाली के मौके पर गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े, फल, बिस्किट, पटाखे, मिठाई बांटे. इस दौरान कलेक्टर ने शहर के रामकुल्लेश्वर और सेगाव की गरीब बस्तियों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाया और दिवाली के उपहार दिए. इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का मीठा खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी. वहीं कलेक्टर ने बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहने और अच्छा इंसान बनने की सीख दी.
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बस्तियों में बांटने के लिए जिस दुकान से फल खरीदे. वहां उसे फल की कीमत के अलावा 2 सौ रुपए बतौर इनाम भी दिया.
![Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9545876_thumbna.jpg)
बच्ची के आग्रह पर उसके हाथ से खाई मिठाई
बच्चों को दिवाली तोहफा देने रामकुल्लेश्वर की बस्ती में पहुंचे कलेक्टर ने जब बच्ची शिफा मंसूरी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. जिसके बाद कलेक्टर से आग्रह किया कि वे भी उन्हें मिठाई खिलाना चाहती है. इस पर कलेक्टर ने अपने मुह पर लगे मास्क को हटाकर बालिका के हाथों से मिठाई खाई और उसे अपना आशीष दिया.
![Collector Shivraj Singh Verma celebrated Diwali in poor settlements](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9545876_t.jpg)