ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए ये आदेश - कलेक्टर बड़वानी

बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया. इसके साथ ही जल्द से जल्द जमीन को आरक्षित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Collector inspects 35 acres of land for medical college with administrative officials
कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए 35 एकड़ जमीन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:26 PM IST

बड़वानी। मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर ने जिला मुख्यालय के पास तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया है, जिसके बाद जल्द ही इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जाएगा. जिससे बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को पुख्ता आधार मिल सके. वहीं इसके बाद कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे रोजगारमूलक कार्यों का भी जायजा लिया.

District Administration Visit
तलून की पहाड़ी पर जिला प्रशासन की टीम

कलेक्टर तोमर ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम और बड़वानी तहसीलदार राजेश पाटीदार के साथ इस पहाड़ी पर फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से पहुंचकर पूरी पहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को निर्देशित किया कि वे तुरंत इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई करें.

आरक्षण की कार्रवाई के बाद इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जा सके और जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज बड़वानी में खोलने के प्रस्ताव में इसको उल्लेखित किया जा सके. ताकी बड़वानी में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल सके.

इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में रोजगार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. कलेक्टर अमित तोमर ने कहा, कोरोना संक्रमण के दौरान इन दिनों जिले में मनरेगा के अंतर्गत हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है. वहीं अगर मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा हो जाती है तो यहां के मजदूरों को काम मिल सकेगा.

बड़वानी। मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर ने जिला मुख्यालय के पास तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया है, जिसके बाद जल्द ही इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जाएगा. जिससे बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को पुख्ता आधार मिल सके. वहीं इसके बाद कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे रोजगारमूलक कार्यों का भी जायजा लिया.

District Administration Visit
तलून की पहाड़ी पर जिला प्रशासन की टीम

कलेक्टर तोमर ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम और बड़वानी तहसीलदार राजेश पाटीदार के साथ इस पहाड़ी पर फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से पहुंचकर पूरी पहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को निर्देशित किया कि वे तुरंत इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई करें.

आरक्षण की कार्रवाई के बाद इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जा सके और जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज बड़वानी में खोलने के प्रस्ताव में इसको उल्लेखित किया जा सके. ताकी बड़वानी में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल सके.

इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में रोजगार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. कलेक्टर अमित तोमर ने कहा, कोरोना संक्रमण के दौरान इन दिनों जिले में मनरेगा के अंतर्गत हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है. वहीं अगर मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा हो जाती है तो यहां के मजदूरों को काम मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.