ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे - बड़वानी अवैध रेत परिवहन

बड़वानी में पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रेत माफिया रहवासी इलाके से ट्रैक्टर लेकर भागते हैं, आज इसी तरह पुलिस से बचने के लिए माफिया ने गलियों के बीच से ट्रैक्टर निकाल दिया, जहां गली में खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे.

Children survived from accident in Barwani
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:03 PM IST

बड़वानी। शहर में इन दिनों अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से जारी है. वहीं रेत माफिया पुलिस व खनिज विभाग से बचने के लिए शहर के बीच गलियों से निकलने की फिराक में लगे रहते हैं. कार्रवाई से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक अंधाधुंध वाहन भगाते नजर आते हैं. इस बीच रानीपुरा में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. नहीं तो आंगन में खेल रहे बच्चे सरपट दौड़ते ट्रैक्टर की चपेट में आ जाते. गनीमत रही कि ट्रैक्टर एक खम्बे से जा टकराया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. लेकिन ट्रेक्टर थाने ले जाने को लेकर रहवासियों और अधिकारियों में खूब बहस हुई.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे

बाल-बाल बचे आंगन में खेल रहे बच्चे

दरअसल कोतवाली थाना स्थित रानीपुरा के पास रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए खनिज विभाग के माइनिंग निरक्षक अपनी टीम के साथ अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे थे. तभी आनन फानन में वाहन चालक ने रानीपुरा मोहल्ले में जा घुसे,जहां सड़क पर मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. गनीमत रही कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बच्चों को बचाने के चक्कर में खम्बे में मार दिया. वरना मोहल्ले में कई घरों के चिराग बुझ गए होते.

घटना के बाद मोहल्ले में रहवासियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई शहर के बाहर होना चाहिए. मामला बढ़ता देख पुलिस हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन रहवासी घटनास्थल से ट्रैक्टर नहीं ले जाने दे रहे थे. उनका कहना है की आज बच्चे बच गये नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद रहवासी ट्रैक्टर को ले जाने देने पर सहमत हुए.

बता दें कि तेज गति के ट्रैक्टर चलाने के कारण कुछ समय पूर्व एक मासूम बच्चे की जान जा चुकी है, वह घटना लोगों को याद आ गई जिसके चलते लोगों ने हगामा किया.

बड़वानी। शहर में इन दिनों अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से जारी है. वहीं रेत माफिया पुलिस व खनिज विभाग से बचने के लिए शहर के बीच गलियों से निकलने की फिराक में लगे रहते हैं. कार्रवाई से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक अंधाधुंध वाहन भगाते नजर आते हैं. इस बीच रानीपुरा में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. नहीं तो आंगन में खेल रहे बच्चे सरपट दौड़ते ट्रैक्टर की चपेट में आ जाते. गनीमत रही कि ट्रैक्टर एक खम्बे से जा टकराया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. लेकिन ट्रेक्टर थाने ले जाने को लेकर रहवासियों और अधिकारियों में खूब बहस हुई.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे

बाल-बाल बचे आंगन में खेल रहे बच्चे

दरअसल कोतवाली थाना स्थित रानीपुरा के पास रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए खनिज विभाग के माइनिंग निरक्षक अपनी टीम के साथ अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे थे. तभी आनन फानन में वाहन चालक ने रानीपुरा मोहल्ले में जा घुसे,जहां सड़क पर मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. गनीमत रही कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बच्चों को बचाने के चक्कर में खम्बे में मार दिया. वरना मोहल्ले में कई घरों के चिराग बुझ गए होते.

घटना के बाद मोहल्ले में रहवासियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई शहर के बाहर होना चाहिए. मामला बढ़ता देख पुलिस हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन रहवासी घटनास्थल से ट्रैक्टर नहीं ले जाने दे रहे थे. उनका कहना है की आज बच्चे बच गये नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद रहवासी ट्रैक्टर को ले जाने देने पर सहमत हुए.

बता दें कि तेज गति के ट्रैक्टर चलाने के कारण कुछ समय पूर्व एक मासूम बच्चे की जान जा चुकी है, वह घटना लोगों को याद आ गई जिसके चलते लोगों ने हगामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.