ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले कांग्रेस विधायक, सैंपलों की बढ़ाई जाए संख्या, छतरपुर में रखी जा रही पूरी सावधानी

ग्रीन जोन में आने के चलते छतरपुर में आज से व्यावसायिक गतिविधियां शुरु हुई हैं. छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में पूरी सावधानी बरती जा रही है. फिलहाल काम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है.

chhatarpur  news
आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:20 PM IST

छतरपुर। ग्रीन जोन में आने पर छतरपुर जिलें में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गई हैं. शहर में मार्केट खोलने के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरु हो रही हैं. इन्हीं सब मुद्दों पर छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शहर की व्यवस्था पर जानकारी दी.

आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में जो समाजसेवी और अन्य लोग कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्हें में अपनी तरफ से तमाम सुरक्षा उपकरण मुहैया करा रहा हूं. ताकि उनकी सावधानी बनी रहे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से 20 रुपए भी दिए हैं. जबकि अपने व्यक्तिगत फंड से भी 5 लाख रुपए दिए हैं. ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.

जिला अस्पताल में लगातार हो रही लोगों की जांच

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर जिला अस्पताल में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, स्वास्थ्य अमला लगातार लोगों की बीच पहुंचकर उनकी मैपिंग और स्क्रीनिंग कर रहा है. जबकि बाहर से आए मजदूरों को भी बिना मेडिकल जांच की उनके घर नहीं भेजा जा रहा है. जिला अस्पताल में सभी सुविधा मौजूद हैं.

आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि एक बात जरूर है कोरोना बीमारी से संबंधित जांच के लिए सैंपल बढ़ाने चाहिए. ताकि सही आंकड़े निकलकर सामने आएं. छतरपुर ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी यही हालात है. इसलिए सैंपल की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है. विधायक आलोक चतुर्वेदी का दावा है कि जिला अस्पताल पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है. विधायक ने कहा कि जिले में पूरी सावधानी बरती जा रही है, ताकि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो सकें.

छतरपुर। ग्रीन जोन में आने पर छतरपुर जिलें में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गई हैं. शहर में मार्केट खोलने के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरु हो रही हैं. इन्हीं सब मुद्दों पर छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शहर की व्यवस्था पर जानकारी दी.

आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में जो समाजसेवी और अन्य लोग कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्हें में अपनी तरफ से तमाम सुरक्षा उपकरण मुहैया करा रहा हूं. ताकि उनकी सावधानी बनी रहे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से 20 रुपए भी दिए हैं. जबकि अपने व्यक्तिगत फंड से भी 5 लाख रुपए दिए हैं. ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.

जिला अस्पताल में लगातार हो रही लोगों की जांच

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर जिला अस्पताल में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, स्वास्थ्य अमला लगातार लोगों की बीच पहुंचकर उनकी मैपिंग और स्क्रीनिंग कर रहा है. जबकि बाहर से आए मजदूरों को भी बिना मेडिकल जांच की उनके घर नहीं भेजा जा रहा है. जिला अस्पताल में सभी सुविधा मौजूद हैं.

आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि एक बात जरूर है कोरोना बीमारी से संबंधित जांच के लिए सैंपल बढ़ाने चाहिए. ताकि सही आंकड़े निकलकर सामने आएं. छतरपुर ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी यही हालात है. इसलिए सैंपल की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है. विधायक आलोक चतुर्वेदी का दावा है कि जिला अस्पताल पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है. विधायक ने कहा कि जिले में पूरी सावधानी बरती जा रही है, ताकि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.