बड़वानी। जिले में नगर निकायों के द्वारा चलाये गये सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के दौरान 19 क्विंटल 15 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर नष्ट कराया गया और इसके साथ ही 20 हजार 1 सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया. इस दौरान एक दुकानदार के द्वारा कार में व्यवधान उत्पन्न करने पर उसके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है.
सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट कराया गया
बड़वानी नगर में 350 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट करवाकर 10 हजार रुपये का जुर्माना, खेतिया में 12 क्विंटल प्लास्टिक जब्त कर 10 हजार रुपये का जुर्माना, पानसेमल में 50 किलो प्लास्टिक जब्त कर 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. जबकि अंजड़ नगर में 30 किलो प्लास्टिक, राजपुर में 100 किलो, पलसूद में 10 किलो, सेंधवा में 75 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर उसको नष्ट कराया गया है.
डूडा के प्रभारी अधिकारी कुशल सिंह डोडवे का कहना है कि यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी और दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. वहीं जांच के दौरान इस निर्देश का उल्लंघन पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी.