बड़वानी। जिले के खिरनी फलिया गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें पिता और दो बेटों की हत्या हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं.
मामला जिले के सिलावद थानांतर्गत वनग्राम पोखलिया के खिरनी फलिया गांव का है. जहां एक ही परिवार के दो भाईयों का परिवार जमीन विवाद को लेकर आमने-सामने आ गया. विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक पक्ष से पिता सहित 2 बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीओपी अंतर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद पुलिस ने लगातार जंगल में सर्चिंग कर सातों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. बता दें कि आरोपी इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.