बड़वानी। संत रविदास जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला जब भाजपा के सांसद डा. सुमेर सिंह सोलंकी मोची की चप्पलों में पॉलिश करते नजर आए. संत रविदास जयंती के मौके पर बड़वानी में सांसद सोलंकी ने अपने ही तरह से संत रविदास को याद करते हुए उन्होंने मोचियों का सम्मान किया और एक मोची की तो चप्पल तक पर पॉलिश किया.
25 साल पहले छात्र जीवन में यहां सुधरवाते थे चप्पल- सांसद
सांसद डा. सुमेर सिंह सोलंकी का कहना है कि 25 साल पहले छात्र जीवन में जब वे यहां पढ़ाई करते थे और चप्पल टूट जाती थी तो इन्हीं के यहां चप्पल सुधरवाने आते थे. सोलंकी ने बुधवार को उनकी चप्पल पर पॉलिश करने के साथ गीता भेंट की और संत रविदास की तस्वीर दी. उन्होंने आगे कहा, "कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं।"
(BJP MP polished on cobblers slippers) (Barwani latest news)
--आईएएनएस