ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- पीएम मोदी का नेतृत्व है बेमिसाल

बड़वानी-खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही अपने क्षेत्र में एक साल के विकास कार्यों का भी लेखाजोखा दिया.

BJP MP gajendra patel talks with etv bharat
बीजेपी सांसद से बातचीत
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:18 AM IST

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से केंद्र सरकार तथा उनके संसदीय क्षेत्र में किए गए एक साल के कार्यों तथा उपलब्धियों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को बेहतर बताया. साथ ही 5 उपलब्धियां भी गिनाई. इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का बखान किया. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भी खुलकर चर्चा की.

बीजेपी सांसद से बातचीत

तीन तलाक कानून पारित

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बेमिसाल रहा है. पिछला साल जिसमें पांच प्रमुख ऐसे बिंदु रहे जो विश्व स्तर पर चर्चा का विषय रहे. एक साल में राम मंदिर निर्माण को लेकर निर्णय लिया, जबकि तीन तलाक जैसे गंभीर विषय पर भी कानून बनाया. इसके अलावा समान नागरिक संहिता संशोधन भी एक बड़ी उपलब्धि है.

धर्म के नाम पर विपक्ष ने की राजनीति

जिस अनुच्छेद 370 और 35A के लिए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया, उनका सपना कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान हो वो संविधान लागू करवाया. सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टी धर्म और समाज के नाम पर वोट की राजनीति करती आई हैं. मुस्लिम समाज के लिए तीन तलाक एक बड़ी उपलब्धि है.

बड़वानी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए रेल अब तक है सपना

अपने लोकसभा क्षेत्र में एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि पर सांसद ने कहा कि पहले राजनीतिक दल रेल का सपना दिखाकर रेल की पटरियां बिछा देते थे और चुनाव जीत लेते थे. किंतु संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए रेल अब तक सपना ही रहा है, उन्होंने अपने पहले अभिभाषण में क्षेत्र में रेल का मुद्दा उठाया, जिसके चलते इंदौर मनमाड़ रेल लाइन का मुद्दा मिशन के रूप में उठाया था और आज सार्थक भी हुआ है. इस क्षेत्र में प्रगति भी हो रही है, माइलस्टोन लगाए जा रहे हैं. आगे खंडवा खरगोन बड़वानी दाहोद तक रेल लाइन का संपर्क हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

बड़वानी में बनाया जा रहा 500 बिस्तर वाला अस्पताल

बड़वानी जिले में 300 बिस्तर का अस्पताल था, जिसे 500 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जा रहा है, वहीं 1600 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल कॉलेज भी निर्माणाधीन है. इसके अलावा खरगोन जिले के कसरावद से महाराष्ट्र के पालघर तक फोरलेन निर्माण की भी स्वीकृति हुई है. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति हो इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं.

उपचुनाव जीतेगी भाजपा

सांवेर उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करने पर सांसद ने कहा कि सांवेर उपचुनाव जीतना है, उसको लेकर रणनीति पर काम किया जाएगा, जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग लिया जाएगा. प्रदेश में होने वाले सभी उपचुनाव भाजपा जीतेगी और शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. आदिवासी खरगोन बड़वानी लोकसभा सीट पर सांसद गजेंद्र पटेल भाजपा से काबिज हैं.

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से केंद्र सरकार तथा उनके संसदीय क्षेत्र में किए गए एक साल के कार्यों तथा उपलब्धियों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को बेहतर बताया. साथ ही 5 उपलब्धियां भी गिनाई. इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का बखान किया. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भी खुलकर चर्चा की.

बीजेपी सांसद से बातचीत

तीन तलाक कानून पारित

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बेमिसाल रहा है. पिछला साल जिसमें पांच प्रमुख ऐसे बिंदु रहे जो विश्व स्तर पर चर्चा का विषय रहे. एक साल में राम मंदिर निर्माण को लेकर निर्णय लिया, जबकि तीन तलाक जैसे गंभीर विषय पर भी कानून बनाया. इसके अलावा समान नागरिक संहिता संशोधन भी एक बड़ी उपलब्धि है.

धर्म के नाम पर विपक्ष ने की राजनीति

जिस अनुच्छेद 370 और 35A के लिए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया, उनका सपना कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान हो वो संविधान लागू करवाया. सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टी धर्म और समाज के नाम पर वोट की राजनीति करती आई हैं. मुस्लिम समाज के लिए तीन तलाक एक बड़ी उपलब्धि है.

बड़वानी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए रेल अब तक है सपना

अपने लोकसभा क्षेत्र में एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि पर सांसद ने कहा कि पहले राजनीतिक दल रेल का सपना दिखाकर रेल की पटरियां बिछा देते थे और चुनाव जीत लेते थे. किंतु संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए रेल अब तक सपना ही रहा है, उन्होंने अपने पहले अभिभाषण में क्षेत्र में रेल का मुद्दा उठाया, जिसके चलते इंदौर मनमाड़ रेल लाइन का मुद्दा मिशन के रूप में उठाया था और आज सार्थक भी हुआ है. इस क्षेत्र में प्रगति भी हो रही है, माइलस्टोन लगाए जा रहे हैं. आगे खंडवा खरगोन बड़वानी दाहोद तक रेल लाइन का संपर्क हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

बड़वानी में बनाया जा रहा 500 बिस्तर वाला अस्पताल

बड़वानी जिले में 300 बिस्तर का अस्पताल था, जिसे 500 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जा रहा है, वहीं 1600 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल कॉलेज भी निर्माणाधीन है. इसके अलावा खरगोन जिले के कसरावद से महाराष्ट्र के पालघर तक फोरलेन निर्माण की भी स्वीकृति हुई है. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति हो इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं.

उपचुनाव जीतेगी भाजपा

सांवेर उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करने पर सांसद ने कहा कि सांवेर उपचुनाव जीतना है, उसको लेकर रणनीति पर काम किया जाएगा, जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग लिया जाएगा. प्रदेश में होने वाले सभी उपचुनाव भाजपा जीतेगी और शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. आदिवासी खरगोन बड़वानी लोकसभा सीट पर सांसद गजेंद्र पटेल भाजपा से काबिज हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.