बड़वानी। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की पहल पर जिले भर में सामाजिक स्तर पर कोरोना केयर सेंटर खोले जा रहे हैं. ताकि कोरोना संकट से निपटा जा सके. बीसा नीमा समाज अपने लोगों के इलाज के लिए गोधूली मैरिज गार्डन में कोरोना केयर सेंटर का शुभारंभ करने जा रहा है. समाज के पीड़ितों का इलाज यहां पर हो सकें. इस पहल की कलेक्टर ने भी तारीफ की है.
बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों के साथ सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ गोधूली मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी ने मैरिज गार्डन में उपलब्ध कक्षों, हाल और स्वच्छता परिसर का जायजा लिया, जहां कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयुक्त पाए जाने के बाद मौके पर ही बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों को साधन सम्पन्न बनाने के लिए कहा गया.
मौके पर उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि, आगामी सोमवार तक मैरिज गार्डन के कक्ष, हाल में पलंग, खाने- पीने, टीवी सहित सुरक्षा की व्यवस्थाएं करा दी जाएंगी. इस पर कलेक्टर ने कहा कि, अगर वो समुचित व्यवस्था पूर्ण करा देते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें 3 स्टाफ नर्स की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे उनके समाज के कोरोना प्रभावितों का इलाज किया जा सके.
सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा है कि, विश्व व्यापी कोरोना महामारी को रोकने में सभी अपना सहयोग दें. जिस तरह से बीसा नीमा समाज ने अपने लोगों के लिए व्यवस्था की हैं, ऐसी ही व्यवस्था अन्य समाज के जन भी करें, जिससे इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा सकें.