बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सिलावद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, गोई नदी पुल पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार 2 आरोपियों से 69 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर बड़वानी से सेंधवा की ओर जा रहे थे, इन बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि अवैध हथियार और जिंदा कारतूस को लेकर पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं. इससे पहले भी बड़ी मात्रा में अवैध जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए थे और फिर से सिलावद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.