बड़वानी। अंजड थाना क्षेत्र में लगातार जुए की शिकायत मिलने पर एसपी ने टास्क फोर्स भेजकर जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जुआ खेलते 13 लोगों को मौके से पकड़ा है, वहीं पांच आरोपी भागने से सफल रहे. एसडीओपी ने बताया की, जुआरियों के पास से 58 हजार नकदी, मोबाइल व बाइक जब्त की गई है.
अंजड थानाक्षेत्र में बड़ी संख्या में जुआरी इकट्ठा होकर अलग- अलग स्थानों पर जुआ संचालित कर रहे थे, एसपी के लगातार दिए जा रहे निर्देश को दरकिनार करना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया, टास्क फोर्स ने मौके पर दबिश देकर 13 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए, जिसमें उन्होंने असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों की धरपकड़ व अवैध धंधों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया. एसपी निमिष अग्रवाल ने सबसे पहले अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में पिस्तौल जब्त की थी, वहीं लगातार घट रही अनैतिक गतिविधियों का भी खुलासा किया.