ETV Bharat / state

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में डूबे भाइयों ने दिया था वारदात को अंजाम

बड़वानी जिले में पिछले दिनों साकड़ नहर के पास मिली लाश को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की हत्या मोहीपुरा के रहने मनोज ने की थी. साथ ही एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल जब्त की हैं.

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:02 AM IST

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम

बड़वानी। पिछले दिनों भमोरी-साकड़ नहर के पास मिली लाश की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई है, जो अंजड़ के समीप मोहनपुरा का रहने वाला था और आरबीएल बैंक लिमिटेड बड़वानी में कार्य करता था. जहां मोहीपुरा के रहने वाले मनोज ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए धीरेंद्र के साथ लूट करके उसकी हत्या कर दी थी.

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम

धीरेंद्र महिलाओं के समूह को निजी ऋण उपलब्ध कराता था और प्रतिमाह उनसे किस्त के पैसों की वसूली करता था. घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी ने बताया कि मोहीपुरा के रहने वाले मनोज पर एक लाख का कर्ज था. मनोज ने अपने भाई उदय के साथ धीरेंद्र को मारने की योजना बनाई थी. धीरेंद्र जब वसूली करने के लिए निकला तभी उदय ने उसे अपने घर चलकर किस्त लेने की बात कही और उसे घर ले गया.

जहां बड़ी नहर के पास पहुंचकर दोनों भाईयों ने धीरेंद्र की हत्या कर दी. दोनों धीरेंद्र की हत्या गला रेतकर की थी. हत्या के बाद दोनों ने युवक का शव नहर में फैंक दिया.

बड़वानी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम


बड़वानी की कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय बाईपास पर शनि मंदिर के मंदिर के पास तीन लोग कम दामों में मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिस पर उन्होंने 11 मोटरसाइकिल बड़वानी, खरगोन और कुक्षी से चोरी करना कबूल की. बताया जा रहा है कि यह गिरोह अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते था.

बड़वानी। पिछले दिनों भमोरी-साकड़ नहर के पास मिली लाश की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई है, जो अंजड़ के समीप मोहनपुरा का रहने वाला था और आरबीएल बैंक लिमिटेड बड़वानी में कार्य करता था. जहां मोहीपुरा के रहने वाले मनोज ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए धीरेंद्र के साथ लूट करके उसकी हत्या कर दी थी.

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम

धीरेंद्र महिलाओं के समूह को निजी ऋण उपलब्ध कराता था और प्रतिमाह उनसे किस्त के पैसों की वसूली करता था. घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी ने बताया कि मोहीपुरा के रहने वाले मनोज पर एक लाख का कर्ज था. मनोज ने अपने भाई उदय के साथ धीरेंद्र को मारने की योजना बनाई थी. धीरेंद्र जब वसूली करने के लिए निकला तभी उदय ने उसे अपने घर चलकर किस्त लेने की बात कही और उसे घर ले गया.

जहां बड़ी नहर के पास पहुंचकर दोनों भाईयों ने धीरेंद्र की हत्या कर दी. दोनों धीरेंद्र की हत्या गला रेतकर की थी. हत्या के बाद दोनों ने युवक का शव नहर में फैंक दिया.

बड़वानी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम


बड़वानी की कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय बाईपास पर शनि मंदिर के मंदिर के पास तीन लोग कम दामों में मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिस पर उन्होंने 11 मोटरसाइकिल बड़वानी, खरगोन और कुक्षी से चोरी करना कबूल की. बताया जा रहा है कि यह गिरोह अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते था.

Intro:पिछले गुरुवार को भमोरी-साकड़ नहर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी, इस लाश की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई जो कि अंजड़ के समीप मोहनपुरा का का अंजड़ के समीप मोहनपुरा का का रहने वाला होकर आरबीएल बैंक लिमिटेड बड़वानी में कार्य करता था। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अंजड में स्टेट मार्ग को जाम कर दिया था ।
Body:मृतक धीरेंद्र महिलाओं के समूह को निजी ऋण उपलब्ध कराता था वह प्रतिमाह उनसे किस्त तक तक के पैसों की वसूली भी करता था। इस मामले में घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी ने बताया कि मोहीपुरा गांव के ही रहने वाले मनोज पर ₹100000 का कर्ज था और तत्काल रुपयों की व्यवस्था के लालच में योजनाबद्ध तरीके से मनोज ने अपने कजिन उदय को लेकर धीरेंद्र जो कि प्रतिदिन क़िस्त की वसूली कर घर लौटता था उसे रास्ते में मनोज ने लिफ्ट लेकर अपने घर भमोरी से किस्त की राशि देने की बात कही और पीछे बैठ गया इनके पीछे उदय मोटरसाइकिल लेकर धीरे-धीरे धीरे-धीरे पीछा करता रहा वही मनोज ने बड़ी नहर के पास लघु शंका का बहाना बनाकर का बहाना बनाकर बाइक रुकवाई और उदय ने पीछे से धीरेंद्र की गर्दन पकड़ ली तथा मनोज ने रस्सी का फंदा धीरेंद्र के गले में लगाकर गला घोंट दिया और नहर में फैंक दिया।इसके बाद दोनों धीरेंद्र की मोटरसाइकिल लेकर राजपुर के पास शिवा बाबा मंदिर के पास शिवा बाबा मंदिर के पास शिवा बाबा मंदिर के समीप एक ढाबे पर बाइक खड़ी कर मोटरसाइकिल की चाबी और बैग लेकर लेकर भाग गए । अंजड पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की और उसमें मोहन तथा उदय भूमिका संदिग्ध लगी जिसके आधार पर उन से सख्त पूछताछ पूछताछ सख्त पूछताछ पूछताछ करने पर उन्होंने सारी कहानी बयां कर दी ।
बाइट01-एमएस वर्मा-डीआईजी -निमाड़ रेंजConclusion:कर्जे की राशि चुकाने के चक्कर में गांव के ही युवक ने बैंक में कार्य करने वाले धीरेंद्र की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया जिसका डीआईजी निमाड़ रेंज ने खुलासा किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.