बड़वानी। बड़वानी में नवागत एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देशन में अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां पुलिस ने पाटी थाना क्षेत्र में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है. किसान ने घर के आंगन के पास खेत में ज्वार की फसल के बीच भारी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे थे. खेत से पुलिस को करीब 25 लाख रुपए से अधिक के गांजे के पौधे मिले हैं. पुलिस ने किसान पर एनडीपीएस के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
अनुविभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पाटी थाना अंतर्गत ग्राम भुरवानी के वीरजली फलिया में पालिया पिता अकलिया के घर के सामने खेत में ज्वार की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी.
किसान ने अपने खेत में गांजे के पौधे लगा रखे थे, जो लगभग 6 से 7 फीट ऊंचाई के थे. पुलिस ने पौधों को काटकर इकट्ठा किया, 820 पौधों का वजन 1 क्विंटल 67 किलोग्राम निकला, वहीं इसकी बाजार में करीब 25 लाख रुपए है.