बड़वानी। लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 1 करोड़ रुपए की आर्थिक राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी है. उन्होनें विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से ये राशि प्रदान की है. इसके साथ ही 2 महीने का वेतन भी दिया है.
सांसद पटेल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए अपनी निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि दी है. साथ ही 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष और 1 महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष को दिया है. इस तरह 2 महीने का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए आर्थिक सहायता दी है. इससे पहले सांसद दो दिनों से जिले के विकासखंडों का दौरा कर लोगो से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता की अपील की है.