ETV Bharat / state

प्रशासन ने चार दिन में 30 हजार से ज्यादा मजदूरों की कराई घर वापसी - कलेक्टर अमित तोमर

बड़वानी जिले के बिजासन स्थित सीमा पर महाराष्ट्र से आए करीब 30 हजार से ज्यादा मजदूरों को 815 बसों के जरिए उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई है. वहीं गुजरात से लौट रहे मजदूरों को भी उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई है.

Administration made more than 30 thousand laborers return home in four days
प्रशासन ने चार दिन में 30 हजार से ज्यादा मजदूरों की कराई घर वापसी
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:55 PM IST

बड़वानी। लॉकडाउन के चलते देशभर से प्रवासी मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है, भारी मात्रा में मजदूर पलायन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार इन्हें ट्रेन या बस के माध्यम से घर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़वानी जिले बिजासन स्थित सीमा पर महाराष्ट्र से आए करीब 30 हजार से ज्यादा मजदूरों को 815 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था की गई है.

more than 30 thousand laborers return home
30 हजार से ज्यादा मजदूरों को भेजा गया घर

इन सभी मजदूरों को भेजने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही मजदूरों के लिए खाने और पीने की व्यवस्था भी की गई थी. कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार बड़ी संख्या में बिजासन से मजदूरों को देवास भेजा गया है, जहां से उनको उनके गृह राज्य तक भेजा जाएगा. ट्रेन से लौटे 8 हजार से ज्यादा मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया है.

इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा एवं व्यवस्था के अनुसार गुजरात मजदूरी करने गए जिले के मजदूरों को ट्रेनों के माध्यम से मेघनगर, रतलाम, खंडवा और इटारसी रेलवे स्टेशन लाया जा रहा है. जहां से उन्हें बसों के माध्यम से जिला मुख्यालय लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और सभी को खाना खिलाकर बसों के ही माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि अब तक 8187 मजदूरों को ट्रेनों से वापस बुलाया गया है, जिन्हें 227 बसों के माध्यम से घर तक पहुंचाया गया है.

बड़वानी। लॉकडाउन के चलते देशभर से प्रवासी मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है, भारी मात्रा में मजदूर पलायन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार इन्हें ट्रेन या बस के माध्यम से घर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़वानी जिले बिजासन स्थित सीमा पर महाराष्ट्र से आए करीब 30 हजार से ज्यादा मजदूरों को 815 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था की गई है.

more than 30 thousand laborers return home
30 हजार से ज्यादा मजदूरों को भेजा गया घर

इन सभी मजदूरों को भेजने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही मजदूरों के लिए खाने और पीने की व्यवस्था भी की गई थी. कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार बड़ी संख्या में बिजासन से मजदूरों को देवास भेजा गया है, जहां से उनको उनके गृह राज्य तक भेजा जाएगा. ट्रेन से लौटे 8 हजार से ज्यादा मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया है.

इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा एवं व्यवस्था के अनुसार गुजरात मजदूरी करने गए जिले के मजदूरों को ट्रेनों के माध्यम से मेघनगर, रतलाम, खंडवा और इटारसी रेलवे स्टेशन लाया जा रहा है. जहां से उन्हें बसों के माध्यम से जिला मुख्यालय लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और सभी को खाना खिलाकर बसों के ही माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि अब तक 8187 मजदूरों को ट्रेनों से वापस बुलाया गया है, जिन्हें 227 बसों के माध्यम से घर तक पहुंचाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.