बड़वानी। नगर खेतिया में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. साथ ही गाइडलाइंस का उल्लंघन करना वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दल के साथ मौजूद रहे. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने पर एक दुकान पर ताला लगाया गया, जबकि दो निजी अस्पतालों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
दरअसल, कोरोना को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों का यह दल पैदल ही शहर भ्रमण पर रवाना हुआ. अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए, जो कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं. टीम ने दुर्गा हॉस्पिटल और मोरे हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया.
एमपी में कोरोना की हाई स्पीड, छह महीने बाद फिर बना रिकॉर्ड
रोको-टोको अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. रोको-टोको अभियान के तहत आमजनों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार जागरूक किया जा रहा है.