बड़वानी। बीजेपी सांसद, विधायक और11 जनप्रतिनिधियों सहित 4 से 5 हजार लोगों के खिलाफ बड़वानी में मामला दर्ज किया गया है. नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रदर्शन कर सड़क जाम और धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश में इन दिनों सीएए को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. जिसको लेकर जगह-जगह प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बड़वानी जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में बीजेपी व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया. पाटी नाके से शहीद स्तम्भ तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. जिसमें सांसद, विधायक और दूसरे जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर रैली को सम्बोधित किया.
इस प्रदर्शन में स्कूली छात्रों के अलावा महिलाओं और जिले के बीजेपी जनप्रतिनिधि शामिल थे. सड़क जाम करने और धारा 144 के उलंघन पर कोतवाली पुलिस ने सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधि सहित चार से पांच हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.