बड़वानी। जिला मुख्यालय पर रेवा सर्कल के पास एक निजी बस के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही दो बस और एक कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. हालांकि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि सामने नहीं आई. कोतवाली पुलिस ने सांवलिया बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
धार से बड़वानी आ रही एक निजी सांवलिया बस का अचानक ब्रेक लगने से इंदौर से आ रही दो बस और एक कार की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में बसों और कारों को नुकसान हुआ है. लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि इस घटना में 4 लोगों को मामूली चोट पहुंची है.वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांवलिया बस को थाने पहुंचाया और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की है.