बड़वानी। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख की कीमत की 11 बाइकों सहित दो इंजन जब्त किए है.
एसपी डीआर तेनीवार ने खुलासा करते हुए बताया कि संदेह के आधार पर खदान मोहल्ला निवासी दुर्गेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें आरोपी ने चोरी की वारदातें कबूल कर साथियों का नाम भी बता दिया.
आरोपी के बताए नाम के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बड़वानी सहित खरगोन जिले से चोरी की वारदातों को अंजाम कबूला है.