बालाघाट। जबलपुर स्थित एसएएफ बटालियन में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए दौड़ में शामिल लांजी के गांव सावरी खुर्द निवासी इंद्र कुमार लिल्हारे (29) ने जबलपुर के निजी अस्पताल में गुरुवार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक परिवार में इकलौता पुत्र था. इंद्र कुमार पुलिस भर्ती के लिये जबलपुर गया था. जहां 800 मीटर दौड़ लगाते समय अचानक तबियत खराब हो गई थी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था : हालत बिगड़ने पर इंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से एक निजी अस्पताल लाया जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार वह लोको पायलट की परीक्षा देकर जबलपुर पहुंचा था. इंद्र कुमार रायपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह पिछले रविवार को रायपुर से वारंगल हैदराबाद रेलवे के लोको पायलट की लिखित परीक्षा देने गया था. वहां से वह सीधे ट्रेन से जबलपुर पहुंचा, लेकिन दौड़ के दौरान उसकी मौत हो गई.
25 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिवार का इकलौता बेटा : मृतक के पिता ग्राम पुरवा टोला में पंचायत सचिव हैं. परिवार में मां तारा बाई, बड़ी बहन अनीता बल्हारे और छोटी बहन संगीता नगपुरे हैं. इंद्र कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. गुरुवार को जब पुलिस लाइन जबलपुर की एंबुलेंस से इंद्र कुमार का शव गांव लाया गया, तब परिवार में चीख-पुकार मच गई. पूरा परिवार बेसुध, बदहवास था. आसपास के गांव से आए ग्रामीणों की आंखें भी नम थीं. बताया गया है कि इंद्र कुमार पुलिस में भर्ती होना चाहता था. इसके लिए वह लगन के साथ तैयारी कर रहा था, लेकिन पल भर में सारे सपने टूट गये. गुरुवार को देर शाम स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
(Youth died after running) (Youth of Balaghat died in Jabalpur) (Police constable Recruitment in Jabalpur)