बालाघाट। जिले के वारासिवनी नगर पालिका परिषद के दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों ने पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
पांच महीने से नहीं मिला वेतन तो नगर पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट। जिले के वारासिवनी नगर पालिका परिषद के दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों ने पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
इस हड़ताल के चलते नगर में सफाई व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद के गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया और वेतन देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने सीएमओ व नगर निगम अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा.
सीएमओ का कहना है कि ये सही बात है कि नगर पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों की कुछ मांगों को मानते हुये पेयजल और स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने का आश्वासन दिया है.
वहीं अध्यक्ष विवेक पटेल का कहना है कि शासन की ओर से हर माह 30 लाख रुपये नगर पालिका परिषद को दिया जाता है, जिससे वेतन कर्मचारियों को दिया जाता है, लेकिन 10 प्रतिशत की कटौती कर 20 लाख रुपये ही दिया जा रहा है, जिसके चलते ये समस्या बनी है. उन्होंने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
इस हड़ताल के चलते नगर में सफाई व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद के गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया और वेतन देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने सीएमओ व नगर निगम अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा.
सीएमओ का कहना है कि ये सही बात है कि नगर पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों की कुछ मांगों को मानते हुये पेयजल और स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने का आश्वासन दिया है.
वहीं अध्यक्ष विवेक पटेल का कहना है कि शासन की ओर से हर माह 30 लाख रुपये नगर पालिका परिषद को दिया जाता है, जिससे वेतन कर्मचारियों को दिया जाता है, लेकिन 10 प्रतिशत की कटौती कर 20 लाख रुपये ही दिया जा रहा है, जिसके चलते ये समस्या बनी है. उन्होंने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
Intro:बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी नगरपालिका परिषद के देनिक वेतन भोगी व नियमित कर्मचारियो को विगत 5 माह से वेतन ना मिलने के कारण आर्थित संकट से जूझ रहै है....नगरपालिका कर्मचारियो को वेतन न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियो ने आज हङताल कर दिया..जिससे शहर में पेयजल .सफाई व्यवस्था ठप्प हो गयी....गौरतलब है कि नगरपालिका परिषद वारासिवनी में लगभग 400 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते है..लेकिन उनको 5 माह से वेतन नहीं दिया गया...आज आक्रोशित कर्मचारियो ने 7 सुत्रीय मांगो को लेकर हङताल पङ चले गये...वहीं इस हङताल को जायज मानते हुये नगरपालिका परिषद के पार्षदो ने भी समर्थन दिया है।Body:नगरपालिका परिषद वारासिवनी में 4 सौ से ज्यादा दैनिक वेतन भोगी व नियमित कर्मचारी काम करते है...जिनको विगत 5 माह से परिषद द्वारा वेतन नहीं दिया है..जिसके कारण कर्मचारी आर्थित संकट से जूझ रहै है...हालात यह बन गये है कि उनके घर का चूल्हा चल नहीं जल रहा है..यदि अपना व बच्चो को पालना है तो उधर उधर से ब्याज पर पैसा लेकर घर चला रहै है।लगातार 5 माह से वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारियो ने आज सात सुत्रीय मांगो को लेकर हङताल कर दिया...इस हङताल के कारण नगर में सफाई व पेयजल व्यवस्था पुरी तरीके से ठप्प हो गया..शहरवासियो को सुबह से परेशानी का सामना करना पङ रहा है.....गौरतलब है कि आज सुबह से ही नगरपालिका परिषद के गेट पर तालाबंदी करके गेट के सामने घरणा प्रदर्शन कर वेतन देने की मांग कर्मचारी कर रहै है।Conclusion:हङताली कर्मचारियो ने अपनी सात सुत्रीय मांगो को लेकर सी एम ओ धनश्याम चौधरी व अध्यक्ष विवेक पटेल को ज्ञापन भी सौंपा..सी एम ओ का कहना है कि यह सही बात है कि नगरपालिका की वित्तीय स्थिति सही न होने के कारण 5 माह से वेतन नहीं दिया गया है.... कर्मचारियो की कुछ मांगो को मानते हुये पेयजल व स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियो को दो दो माह का वेतन देने की बात कही है..वही अध्यक्ष विवेक पटेल का कहना है कि शासन द्वारा हर माह 30 लाख रुपये नगरपालिका परिषद को देती थी जिससे वेतन कर्मचारियो को दिया जाता था..लेकिन शासन ने 10 प्रतिशत की कटौती करते हुये 20 लाख रुपये ही दे रही है जिसके कारण यह समस्या बनी है...हम समस्या का निराकरण कर रहै है...कर वसूली करके कर्मचारियो का वेतन दिया जायेगा.....
वही 5 माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियो द्वारा हङताल करने की बात का पता चलते ही नगरपालिका परिषद के पार्षदो ने भी मांगो को जायज बताते हुये हङताली कर्मचारियो को समर्थन दिया है।
बाईट- राखी चौहान कर्मचारी
बाईट-काल सर्पे कर्मचारी
बाईट- संदीप मिश्रा पार्षद
बाईट- धनश्याम चौधरी सीएम ओ नगरपालिका परिषद वारासिवनी
बाईट-विवेक पटेल अध्यक्ष न पा प वारासिवनी
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
वही 5 माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियो द्वारा हङताल करने की बात का पता चलते ही नगरपालिका परिषद के पार्षदो ने भी मांगो को जायज बताते हुये हङताली कर्मचारियो को समर्थन दिया है।
बाईट- राखी चौहान कर्मचारी
बाईट-काल सर्पे कर्मचारी
बाईट- संदीप मिश्रा पार्षद
बाईट- धनश्याम चौधरी सीएम ओ नगरपालिका परिषद वारासिवनी
बाईट-विवेक पटेल अध्यक्ष न पा प वारासिवनी
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट